बहुत महंगा है एक धक्का, विराट कोहली को जुर्माने के रूप में चुकाने होंगे इतने रूपये
Virat Kohli Penalty Amount: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी आक्रमकता के लिए हमेशा से जाने गए हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरों पर उनका एग्रेशन लेवल सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। ऐसा एक बार फिर देखने को मिला जब मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट और ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे ओपनर सैम कोंस्टास के बीच मैदान पर कहासुनी हुई। इसकी वजह बना एक धक्का। विराट का कंधा सैम कोंस्टास से टकराया और नए विवाद ने जन्म ले लिया। अब विराट ने ऐसा जानबूझकर किया या नहीं, इस बार बहस जारी है, लेकिन आईसीसी द्वारा उन पर जुर्माना लगाया जा चुका है। विराट पर मैच फीस का जितना प्रतिशत जुर्माना लगा है उसकी रकम कितनी होगी, यहां आपको बताते हैं।
विराट पर लगा जुर्माना
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास के बीच मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 'कंधा' विवाद हो गया। विराट के कंधे से लगे धक्के ने ऐसा तूल पकड़ा कि भारतीय दिग्गज पर पर जुर्माना लगा दिया गया है। आइए जानते हैं कि आखिरी उन्हें मैच फीस की कितनी रकम जुर्माने के रूप में चुकानी होगी।और पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया-भारत मेलबर्न टेस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच शुरू हुआ और पहले दिन टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन शानदार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया।
शीर्ष के चारों बल्लेबाजों के अर्धशतक
सीरीज के इस चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 311 रन बना लिए थे। बुमराह द्वारा उनकी पारी को लड़खड़ाने से पहले ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष के चारों बल्लेबाज अर्धशतक लगा चुके थे।
युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास चर्चा में रहे
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय ओपनर सैम कोंस्टास अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने उतरे और पहली ही पारी के बाद वो चर्चा में आ गए। चर्चा के दो कारण रहे। एक तो उन्होंने 65 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली और डेब्यू में भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। जबकि दूसरी वजह रही विराट कोहली के साथ विवाद।और पढ़ें
विराट-कोंस्टास विवाद
मैच के पहले दिन जब सैम कोंस्टास धुआंधार बल्लेबाजी करने में व्यस्त थे, तभी एक ओवर के बीच में विराट कोहली उनकी तरफ तेजी से बढ़ते नजर आए और फिर अपने कंधे से विराट ने कोंस्टास को तेज धक्का मारा। ये कोहली ने जानबूझकर किया या फिर अनजाने में, बहस का विषय है, लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच इसके बाद कुछ समय कहासुनी जरूर हुई।और पढ़ें
विराट पर लगा इतना जुर्माना
इस धक्का विवाद के बाद आईसीसी ने समीक्षा की और विराट कोहली पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाने का फैसला सुना दिया। अब आखिर कितनी है विराट की एक टेस्ट मैच की फीस और 20 प्रतिशत के हिसाब से उन्हें कितने रुपये चुकाने होंगे, ये भी जान लेते हैं।
इतने रुपये चुकाएंगे विराट
विराट कोहली की एक टेस्ट के लिए मैच फीस 15 लाख रुपये है। अगर इसमें 20 प्रतिशत काट लिया जाए तो विराट को मेलबर्न टेस्ट के लिए 12 लाख रुपये मैच फीस ही मिलेगी यानी सैम कोंस्टास को जो कंधे से धक्का लगा उसके लिए विराट को 3 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर चुकाने होंगे।
मनमोहन सिंह थे ऐसे PM जिनके सिग्नेचर वाले चलते थे नोट
रिकी पोंटिंग और डॉन ब्रेडमैन के खास क्लब में शामिल हुए स्टीव स्मिथ
दुनिया की सबसे घातक सुनामी जिसने लील ली 2 लाख से ज्यादा जिंदगियां
फैशन की कंगना बनने चली थी माहिरा खान.. उड़ते-उड़ते 2 मिनट में खत्म कर डाला रैम्प वॉक, शुतुरमुर्ग सी चाल ने यूं किया फैशन का बंटाधार
अब बिना मरे ही उल्टे पैर भागेंगे सारे चूहे, बस इस्तेमाल करके देखें ये घरेलू उपाय, दूर दूर नहीं भटकेंगे Rats
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज को लेकर सहायक कोच अभिषेक नायर का बड़ा बयान, बोले- अनुमान लगा लिया था
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर खेल जगत में शोक की लहर, दिग्गज खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि
जब अपने फैसले पर अड़ गए थे Manmohan Singh, गिरने वाली थी सरकार; फिर हुआ ट्विस्ट; पढ़िए मनमोहन सिंह के 8 बड़े फैसले
Tomorrow School Holiday: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन, गूगल पर ट्रेंड कर रहा "क्या कल छुट्टी है"
ZIM vs AFG 1st Test: सीन विलियम्स ने खेली शतकीय पारी, जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाई बढ़त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited