कितनी होती है IPL की चमचमाती ट्रॉफी की कीमत? जानकर हो जाएंगे हैरान

IPL Trophy Price: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम पक्की हो गई है। इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का खेलना तय है। आईपीएल का फाइनल जो भी टीम जीतेगी उसे करोड़ों रुपए तो मिलेंगे ही साथ ही एक चमचमाती ट्रॉफी भी मिलने वाली है। आईपीएल 2008 से कई बार ट्रॉफी की रंग रुप बदलता रहा है लेकिन एक चीज हमेशा एक जैसी रही है वो है इसकी खूबसूरती। आईपीएल के फैंस को हमेशा से इसकी कीमत जानने की उत्सुकता रहती है। ऐसे में हम आपको संभावित प्राइज बताने जा रहे हैं।

01 / 05
Share

सोने- चांदी से बनी होती है ट्रॉफी

​आईपीएल की ट्रॉफी दिखने में काफी खूबसूरत होती है और अंधेरे में ही चमचमाती रहती है। इसके पीछे का मुख्य कारण इसकी बनावट है। ट्रॉफी सोने और चांदी से मिलकर बनाई जाती है। इसका वजन 4 किलो होता है जिसका मतलब है कि इसे उठाना इतना आसान भी नहीं है। ट्रॉफी में इसके अलावा भी कई ओर मेटल का उपयोग किया जाता है जो कि इसे मजबूती प्रदान करते हैं।​

02 / 05
Share

IPL ट्रॉफी पर क्या लिखा होता है?

ट्रॉफी की फोटो पर आपने अगर गौर किया होगा, तो उसमें संस्कृत में कुछ शब्द लिखे होते हैं। संस्कृत में लिखे शब्दों का संबंध टूर्नामेंट से है, जिसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे. ट्रॉफी पर संस्कृत में लिका है, यत्र प्रतिभा अवसरा प्राप्तोतिहि, इसका मतलब है कि जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है।​

03 / 05
Share

एक ही कंपनी बना रही ट्रॉफी

​आईपीएल की ट्रॉफी को ओर्रा नाम की ज्वेलरी कंपनी ने बनाया है। कंपनी की मालिक एक हीरा कंपनी है जिसका नाम रोज़ी ब्लू है। ओर्रा और रोज़ी ब्लू इंडिया के मालिक रसेल मेहता हैं, जो मुकेश अंबानी की बहू श्लोका मेहता के पिता हैं।​

04 / 05
Share

कितनी है आईपीएल ट्रॉफी की कीमत?

इंडियन प्रीमियर लीग की चमचमाती ट्रॉफी की असली कीमत का तो खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। हालांकि अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में इसे 50 लाख रुपए का बताया जा रहा है।​

05 / 05
Share

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के पास सबसे ज्यादा ट्रॉफी

इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी सबसे ज्यादा बार सीएसके और मुंबई इंडियंस ने जीती है। दोनों टीमों के पास 5-5 टाइटल हैं।​