T20 वर्ल्ड कप में कितनी देर का होता है इनिंग ब्रेक, जानें हर नियम

T20 World Cup 2024 innings break time: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेने वाली है जो कि एक खिताब के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगे। अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे टूर्नामेंट में कई नियमों को फॉलो किया जाएगा। जिसमें दो पारियों के बीच का इनिंग ब्रेक भी शामिल है। वर्ल्ड कप में नॉर्मल मैचों की तरह एक पारी की समाप्ति के बाद दूसरी पारी की शुरुआत के बीच कुछ समय का ब्रेक होता है इसमें खिलाड़ियों को भी राहत मिलती है और मैदान को भी एक बार फिर से तैयार करने में आसानी होती है। इनिंग ब्रेक क्रिकेट के हर फॉर्मेंट में होता है हालांकि हर टूर्नामेंट में इसका समय अलग-अलग होता है।

क्या होता है इनिंग ब्रेक
01 / 05

क्या होता है इनिंग ब्रेक?

किसी भी क्रिकेट मैच के दौरान जब एक टीम की पारी समाप्त हो जाती है और दूसरी टीम की इनिंग शुरू होने वाली होती है जो इस बीच जो अंतराल का समय होता है उसे इनिंग ब्रेक कहते हैं। ये ब्रेक हर फॉर्मेंट में अलग-अलग समय का होता है और इसे बदला भी जा सकता है। इनिंग ब्रेक के दौरान टीमें अपनी स्ट्रेटजी बनाती है और खिलाड़ी रिफ्रेश हो जाते हैं। इस ब्रेक के दौरान पिच पर भी लाइट रोलर चलाया जाता है और टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अगर मैदान पर ओस आ जाती है तो उसे भी हटाया जाता है।​और पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप में कितनी देर का होता है इनिंग ब्रेक
02 / 05

टी20 वर्ल्ड कप में कितनी देर का होता है इनिंग ब्रेक?

टी20 वर्ल्ड कप में भी बाकि टूर्नामेंट की तरह एक पारी की समाप्ति के बाद इनिंग ब्रेक होता है। आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन के रुल 11.2.1 के मुताबिक ये अंतराल केवल 20 मिनट का ही होना चाहिए। इससे ज्यादा का ब्रेक मान्य नहीं होगा। ब्रेक का समय पहली पारी की आखिरी गेंद की समाप्ति और दूसरी इनिंग की पहली गेंद डालने के बीच का होगा।​और पढ़ें

पारी जल्दी समाप्त होने पर कितनी देर का होगा इनिंग ब्रेक
03 / 05

पारी जल्दी समाप्त होने पर कितनी देर का होगा इनिंग ब्रेक?

आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन के नियम '11.4.1 के मुताबिक यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की पारी मध्यांतर के निर्धारित समय से पहले पूरी हो जाती है। तो इनिंग ब्रेक तुरंत लागू हो जाएगा। पारी जल्दी समाप्त होने पर भी ब्रेक का समय नहीं बढ़ाया जाएगा।'​

पारी देर से समाप्त होने पर कितनी देर का होगा इनिंग ब्रेक
04 / 05

पारी देर से समाप्त होने पर कितनी देर का होगा इनिंग ब्रेक?

आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन के नियम नियम 11.4.1 के तहत अगर पारी देरी से समाप्त होती है तो अंपायर इनिंग ब्रेक को जितनी देरी से पारी समाप्त हुई है उतने समय से कम कर सकते हैं। हालांकि ब्रेक कभी भी 15 मिनट से कम का नहीं हो सकता है। कुछ स्पेशल कंडीशन में जब मैच किसी रुकावट के चलते लेट हो गया हो तो अंपायर इनिंग ब्रेक को 10 मिनट भी कर सकते हैं।​और पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप में कितने ब्रेक होते हैं
05 / 05

टी20 वर्ल्ड कप में कितने ब्रेक होते हैं?

​आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन के मुकाबिक वर्ल्ड कप में इनिंग ब्रेक के अलावा हर इनिंग में 2 मिनट 30 सेकंड का ड्रिंक्स ब्रेक होता है। ये पारी के मध्य में यानि 10 ओवर खत्म होने के बाद होता है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited