एक ही गेंद पर नो बॉल, रन आउट और हिट विकेट, आखिरी फैसला आपको हैरान कर देगा

इंग्लैंड में वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 लीग चल रहा है जहां कुछ समय पहले एक अनोखा नजारा देखने को मिला। एक ही गेंद पर तीन चीजें हुईं। गेंदबाज की गेंद को नो-बॉल करार दिया गया। बल्लेबाज हिट-विकेट भी हुआ और फिर रन आउट भी हो गया। आपको बताते हैं कि आखिर अंतिम नतीजा क्या रहा।

वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 लीग
01 / 05

वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 लीग

इन दिनों इंग्लैंड में वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 लीग का आयोजन हो रहा है। इस लीग में आईपीएल की तरह दुनिया भर के तमाम खिलाड़ी खेल रहे हैं। लीग के एक मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद के साथ कुछ ऐसा हो गया कि अब इसकी हर जगह चर्चा है। आखिर क्या हुआ आइए जानते हैं।

शान मसूद हुए नो-बॉल पर हिट विकेट
02 / 05

शान मसूद हुए नो-बॉल पर हिट विकेट

पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद यॉर्कशायर टीम के लिए खेल रहे थे और 58 रन बना चुके थे। एस गेंद पर मसूद ने शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन उनके पैर ने गिल्लियां बिखेर दी जो कि आउट माना जाता है। लेकिन अंपायरों ने चेक किया कि गेंदबाज का पांव क्रीज से काफी आगे था और ये नो-बॉल करार हुई।

मसूद दौड़े और रन आउट हो गए
03 / 05

मसूद दौड़े और रन आउट हो गए

शॉट खेलते ही साथी बल्लेबाज जो रूट रन के लिए दौड़ पड़े जबकि मसूद हिचक रहे थे। तालमेल में कमी के कारण मसूद को देरी हो गई और गेंदबाज ने मसूद को रन आउट कर दिया। एक ही गेंद पर नो-बॉल, हिट विकेट और रन आउट देखने को मिल चुका था। सब सोच रहे थे कि अब नतीजा क्या होगा।

अंपायर ने दे दिया NOT OUT
04 / 05

अंपायर ने दे दिया NOT OUT

जब नतीजा सामने आया तो सब हैरान रह गए क्योंकि हिट-विकेट और रन-आउट होने के बावजूद अंपायरों ने शान मसूद को नॉट आउट करार दिया। आखिर ऐसा फैसला क्यों हुआ ये भी जान लीजिए।

नियम 317 के तहत हुआ फैसला
05 / 05

नियम 31.7 के तहत हुआ फैसला

एमसीसी के क्रिकेट नियमों के मुताबिक आर्टिकल 31.7 कहता है कि अगर बल्लेबाज इस असमंजस में क्रीज छोड़ देता है कि वो आउट हो गया है (जबकि नो-बॉल की वजह से वो हिट-विकेट नहीं थे) ऐसे में अंपायर गेंद को डेड बॉल करार दे देता है यानी अब रन आउट का कोई मतलब नहीं बनता। ऐसे शान मसूद बच गए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited