IPL में विराट कोहली की पहली कीमत जानकर सिर पकड़ लेंगे आप

Virat Kohli First IPL Salary: इंडियन प्रीमियर लीग को 17 साल पूरे हो चुके हैं और 18वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है। इस लीग में जहां खिलाड़ी लगातार टीमें बदलते रहते हैं वहीं एक प्लेयर ऐसा है जो पहले सीजन से एक ही टीम के लिए खेल रहा है। ये कोई और नहीं बल्कि चेज मास्टर विराट कोहली हैं। विराट आज भले ही करोड़ों कमाते लेकिन आईपीएल के पहले सीजन में उनकी सैलरी जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।


01 / 05
Share

आईपीएल में नहीं जीत सके खिताब

​विराट कोहली आईपीएल के सबसे वफादार खिलाड़ियों में से एक हैं और 17 साल से केवल एक ही टीम से खेल रहे हैं। कोहली 2008 में आरसीबी से जुड़े थे और टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं हालांकि एक भी खिताब दिलाने में कामयाब नहीं रहे हैं।​

02 / 05
Share

आईपीएल 2024 में मिली थी इतनी सैलरी

​विराट कोहली को आईपीएल 2024 में 15 करोड़ रुपए सैलरी मिली थी। उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने रिटेन किया था और 15 करोड़ रुपए दिए थे।​

03 / 05
Share

आईपीएल के पहले सीजन में मिली थी इतनी सैलरी

विराट कोहली को आरसीबी ने आईपीएल 2008 के ऑक्शन से पहले ही ड्रॉफ्ट पिक में अपने साथ जोड़ लिया था। विराट कोहली को आरसीबी ने केवल 12 लाख रुपए में अपने साथ शामिल किया था। वे सबसे सस्ते खिलाड़ियों में शामिल थे।​

04 / 05
Share

आईपीएल 2011 में बड़ी सैलरी

कोहली की सैलरी आईपीएल 2011 में पहली बार बढ़ी जब उन्हें टीम ने 8 लाख 20 हजार रुपए में रिटेन किया। इसके बाद 2014 से लेकर 2017 तक उनकी सैलरी 12 करोड़ 20 लाख रुपए रही।​

05 / 05
Share

17 करोड़ रही सर्वश्रेष्ठ सैलरी

​विराट कोहली को सबसे ज्यादा सैलरी आईपीएल 2018 से लेकर 2021 तक मिली। कोहली को टीम ने 17 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। इसके बाद आईपीएल 2022 में उनकी सैलरी में गिरावट आ गई।​