WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में क्या करना होगा

India WTC Final Qualification Scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने जा रहा है। इस 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है और कुछ दिन पहले तक आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आराम से पहुंचने की दहलीज पर खड़ी भारतीय टीम के लिए अब ये काम बेहद कठिन हो चुका है। इसकी प्रमुख वजह है घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से शिकस्त मिलना। वैसे अब भी भारत WTC फाइनल में पहुंच सकता है, इसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया में क्या करना होगा यहां हम जानेंगे।

क्या WTC फाइनल में पहुंचेगा भारत
01 / 07

क्या WTC फाइनल में पहुंचेगा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने जब अपनी जमीन पर बांग्लादेश को शिकस्त दी थी तब वो डब्ल्यूटीसी फाइनल की दहलीज पर खड़े हो गए थे, लेकिन फिर न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया तो अचानक उम्मीदें लड़खड़ा गईं। आइए जानते हैं कि अगर भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाना है तो ऑस्ट्रेलिया में क्या कमाल करना होगा।और पढ़ें

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
02 / 07

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा

भारत की टेस्ट टीम तमाम उम्मीदों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई है। पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरों पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी टीम इंडिया इस बार भी वैसा ही करना चाहेगी, बस फर्क इतना है कि इस बार भारतीय टीम बेहद दबाव में है और ऑस्ट्रेलिया हुंकार भर रहा है।

WTC फाइनल की उम्मीदें
03 / 07

WTC फाइनल की उम्मीदें

टीम इंडिया अब तक हुए दोनों आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा रही है, वो अलग बात है कि एक बार न्यूजीलैंड और दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें खिताब जीतने नहीं दिया। इस बार WTC फाइनल में जाने की क्या उम्मीदें हैं आपको आगे बताते हैं।

क्या है सबसे बड़ा सवाल
04 / 07

क्या है सबसे बड़ा सवाल

ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टेस्ट सीरीज है और सामने है WTC फाइनल में पहुंचने का लक्ष्य। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना है तो उसे क्या करना होगा।

फाइनल में जाने के लिए भारत के समीकरण
05 / 07

फाइनल में जाने के लिए भारत के समीकरण

अगर भारतीय टेस्ट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनानी है तो समीकरण बहुत सीधे और स्पष्ट हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज कम से कम 4-0 से जीतनी होगी या उन्हें 5-0 से क्लीन स्वीप करना होगा तभी टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंच पाएगी।

WTCFINAL6
06 / 07

WTCFINAL6

WTCFINAL7
07 / 07

WTCFINAL7

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited