पाकिस्तान के खिलाफ अपना 51वां वनडे शतक लगाकर क्या बोले विराट कोहली
Virat Kohli Statement After 51st ODI Century: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मैच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने मजबूती से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए चेजमास्टर विराट कोहली ने खराब लय को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर दिखाया कि वही वनडे क्रिकेट के असली किंग हैं। उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर का रिकॉर्ड 51वां शतक लगाया, यही नहीं ये उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 82वां शतक साबित हुआ। विराट कोहली ने अपने इस शतक के बाद क्या कुछ कहा, आइए आपको बताते हैं।

किंग कोहली की बादशाहत
विराट कोहली ने फिर से दिखाया कि वनडे क्रिकेट में उनकी बादशाहत खत्म नहीं हुई है, कुछ समय के लिए उनका बल्ला शांत जरूर था लेकिन जैसे ही बड़ा मैच आया एक बार फिर उनका बल्ला गरजा और पाकिस्तानी टीम के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में लाजवाब शतक जड़ दिया। यहां जानेंगे इस अहम शतक के बारे में और मैच जीतने के बाद क्या बोले विराट।

टीम इंडिया की विराट जीत
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई के मैदान पर हुए भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 4 विकेट खोते हुए 42.3 ओवर में 242 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें विराट कोहली हीरो बने।

कोहली ने लगाया लाजवाब शतक
चेजमास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली ने एक बार दुनिया को दिखाया कि अब भी उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है। विराट ने 111 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली और चौका लगाते हुए शतक पूरा किया और उसी के साथ भारत को जीत भी दिलाई।

51वां वनडे और 82वां अंतरराष्ट्रीय शतक
विराट कोहली का ये वनडे क्रिकेट इतिहास का 51वां शतक साबित हुआ। उनसे ज्यादा वनडे शतक किसी ने नहीं लगाए हैं। वो सचिन का 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुके हैं। अब वो सचिन के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों की तरफ बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ लगाया शतक उनके करियर का 82वां अंतरराष्ट्रीय शतक है।

जीत के बाद क्या बोले विराट कोहली
विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच चुना गया। अपने शतक और जीत पर कोहली ने कहा- बड़े मैच में ऐसे बल्लेबाजी करके अच्छा लगा। रोहित के आउट होने के बाद अहम था क्योंकि सेमीफाइनल की जगह दांव पर थी। मेरा इरादा साफ था मिडिल ऑर्डर में नियंत्रण बनाना, स्पिनर्स पर रिस्क नहीं लेना और तेज गेंदबाजों पर हावी होना है।

मैं ऐसे ही वनडे खेलता हूं
विराट बोले- मैं ऐसे ही वनडे खेलता हूं। मुझे अपने खेल की समझ है। बाहर की आवाज बाहर रखना, अपने एनर्जी लेवल और विचारों पर कंट्रोल रखना। ऐसे मैचों में उम्मीदों और मैच के हल्ले से प्रभावित होना लाजमी होता है।

36 की उम्र में वीक-ऑफ
विराट कोहली ने आगे कहा कि 36 की उम्र में एक वीक-ऑफ अच्छा है। ऐसा प्रयास लगाने के लिए काफी कुछ देना होता है। गौरतलब है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है और उसका अगला मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा, ऐसे में खिलाड़ियों को अच्छा ब्रेक मिल सकेगा।
ये है कानपुर का गोवा, नजारा देख झूम उठेगा दिल
Jul 3, 2025

टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-7 भारतीय, किस पायदान पर पहुंचे गिल

ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना 38 वर्षीय खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के सामने कटाई नाक

12वीं के बाद नौकरी के लिए बेस्ट हैं ये 5 डिप्लोमा कोर्स, मिलेगी लाखों वाली नौकरी

अंडर -19 के इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जल्द हो सकती है एंट्री

10 दिन दक्षिण भारत घूमेंगे आप, तिरुपति से रामेश्वरम तक के होंगे दर्शन, देखें IRCTC का ये शानदार टूर पैकेज

Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम

ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई

जुलाई में जन्नत बन जाता है भारत का ये शहर, बरसात की बूंंद पड़ते ही वादियां दिखती हैं स्वर्ग से भी सुंदर

IND vs ENG 2nd Test day 2 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 77 रन पर गंवाए 3 विकेट

Bihar : देह व्यापार के दलदल में फंसी थीं लड़कियां, 271 का रेस्क्यू; 506 लड़के भी शोषण मुक्त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited