होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

IPL में धोनी की पहली सैलरी कितनी थी, अब तक हो चुकी है कितनी कमाई

MS Dhoni IPL Salary: भारतीय क्रिकेट इतिहास और आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने जब करियर शुरू किया था तब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि एक दिन ये खिलाड़ी कितनी शोहरत कमाने वाला है। अब वो आईपीएल 2025 यानी अपने 18वें इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में खेलने जा रहे हैं। पिछले 18 सालों में धोनी ने आईपीएल से अच्छी खासी कमाई भी की है। हम यहां आपको चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनकी कमाई और उनकी पहली आईपीएल सैलरी के बारे में बताएंगे।

धोनी की सैलरी धोनी की सैलरी
01 / 07
Share

धोनी की सैलरी

महेंद्र सिंह धोनी आज करोड़ों के मालिक हैं। अब वो साल में सिर्फ दो महीने आईपीएल में खेलते नजर आते हैं फिर भी उन पर पैसे लुटाने वालों की कमी नहीं है। आइए जानते हैं कि धोनी की पहली इंडियन प्रीमियर लीग सैलरी और कुल आईपीएल कमाई कितनी है।

माही और आईपीएल माही और आईपीएल
02 / 07
Share

माही और आईपीएल

माही के नाम से मशहूर रांची से निकले इस महान क्रिकेटर का आईपीएल से नाता उतना ही पुराना है जितना पुराना ये टूर्नामेंट। वो साल 2008 के पहले संस्करण में इससे जुड़े थे और अब 43 की उम्र में 18वें संस्करण के लिए तैयार हैं।

03 / 07
Share

दो टीमों के लिए खेले धोनी

वैसे तो धोनी का पूरा आईपीएल सफर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही रहा जिसको उन्होंने संयुक्त रूप से सर्वाधिक 5 आईपीएल खिताब भी जिताए, लेकिन जब बीच में दो साल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा था तब वो राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम का हिस्सा रहे थे। दो साल बाद दोबारा चेन्नई में लौट आए थे।

04 / 07
Share

धोनी की पहली IPL सैलरी

आईपीएल 2008 में जब इस लीग के लिए खिलाड़ियों की पहली नीलामी का आयोजन हुआ था तब धोनी उस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। माही को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।

05 / 07
Share

अब तक कितनी कमाई

धोनी ने आईपीएल 2008 से लेकर 2024 तक हर सीजन खेला है और इस दौरान उन्होंने तकरीबन 176 करोड़ 84 लाख रुपये सैलरी के जरिए कमाए। इसमें पुणे टीम के साथ दो साल तक उन्हें 12 करोड़ 50 लाख रुपये सैलरी मिली थी। उस कीमत को निकाल दें तो बाकी सारी कमाई उन्होंने CSK की सैलरी से की।

06 / 07
Share

इस बार कितनी सैलरी मिलेगी

आईपीएल 2025 से पहले ही ये साफ हो गया था कि धोनी अब अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं क्योंकि नियमों के मुताबिक 5 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने वाले खिलाड़ी को अनकैप्ड खिलाड़ी घोषित किया जाता है। इसी वजह से धोनी को चेन्नई ने कुल 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

07 / 07
Share

क्या आखिरी बार खेलेंगे धोनी

कयास यही लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2025 धोनी का अंतिम सीजन होगा। वो 43 साल के हो चुके हैं, घुटने की चोट से भी जूझते आए हैं। ऐसे में आगामी सीजन में भी वो इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका में ज्यादा नजर आ सकते हैं इसलिए माना जा सकता है कि फैंस उनको आखिरी बार आईपीएल में खेलते देखेंगे।