अरशद नदीम को मिली भैंस, नीरज चोपड़ा को मिल चुके हैं ये अनोखे गिफ्ट

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम के ऊपर पाकिस्तान में पुरस्कारों और तोहफों की बारिश हो रही है। इसी दौरान उनके ससुर ने उन्हें गोल्ड मेडल जीतने के बाद गिफ्ट में भैंस देने का ऐलान किया। ये खबर हर जगह सुर्खियों में है। ऐसे में नीरज चोपड़ा से करियर में मिले अनोखे गिफ्ट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका रोचक जवाब दिया।

गिफ्ट में मिल चुका है घी और लड्डू
01 / 05

गिफ्ट में मिल चुका है घी और लड्डू

नीरज चोपड़ा ने बताया कि मुझे एक बार गिफ्ट में देसी घी मिला था। हरियाणा में आपको ऐसी चीजें मिलती रहती हैं जैसे 10 किली घी, 50 किली घी या लड्डू।

गिफ्ट या वादा
02 / 05

गिफ्ट या वादा

नीरज ने बताया कि ये गिफ्ट नहीं बल्कि एक तरह का वादा पूरा करना होता है। किसी ने कह दिया कि अगर नीरज ये प्रतियोगिता जीतेगा तो मैं उसे 50 किली घी दूंगा और ऐसा होने के बाद वो अपना वचन निभाते हैं।

घी से बढ़ती है ताकत
03 / 05

घी से बढ़ती है ताकत

नीरज ने आगे कहा, जब मैं छोटा था तब स्थानीय कबड्डी और कुश्ती बेहद लोकप्रिय हुआ करती थी। ऐसे में तोहफे में घी दिया जाता था। वहां माना जाता है कि घी से ताकत बढ़ती है।

 गिफ्ट में भैंस देने का भी है चलन
04 / 05

गिफ्ट में ​भैंस देने का भी है चलन

हरियाणा में घी और लड्डू के अलावा भैंस भी गिफ्ट के रूप में दी जाती हैं। कबड्डी और कुश्ती में खिलाड़ियों को बुलेट और ट्रैक्टर भी दिए जाते हैं।

सिल्वर से नीरज को करना पड़ा संतोष
05 / 05

सिल्वर से नीरज को करना पड़ा संतोष

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड अपने नाम करने में सफल रहे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited