अरशद नदीम को मिली भैंस, नीरज चोपड़ा को मिल चुके हैं ये अनोखे गिफ्ट

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम के ऊपर पाकिस्तान में पुरस्कारों और तोहफों की बारिश हो रही है। इसी दौरान उनके ससुर ने उन्हें गोल्ड मेडल जीतने के बाद गिफ्ट में भैंस देने का ऐलान किया। ये खबर हर जगह सुर्खियों में है। ऐसे में नीरज चोपड़ा से करियर में मिले अनोखे गिफ्ट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका रोचक जवाब दिया।

01 / 05
Share

गिफ्ट में मिल चुका है घी और लड्डू

नीरज चोपड़ा ने बताया कि मुझे एक बार गिफ्ट में देसी घी मिला था। हरियाणा में आपको ऐसी चीजें मिलती रहती हैं जैसे 10 किली घी, 50 किली घी या लड्डू।

02 / 05
Share

गिफ्ट या वादा

नीरज ने बताया कि ये गिफ्ट नहीं बल्कि एक तरह का वादा पूरा करना होता है। किसी ने कह दिया कि अगर नीरज ये प्रतियोगिता जीतेगा तो मैं उसे 50 किली घी दूंगा और ऐसा होने के बाद वो अपना वचन निभाते हैं।

03 / 05
Share

घी से बढ़ती है ताकत

नीरज ने आगे कहा, जब मैं छोटा था तब स्थानीय कबड्डी और कुश्ती बेहद लोकप्रिय हुआ करती थी। ऐसे में तोहफे में घी दिया जाता था। वहां माना जाता है कि घी से ताकत बढ़ती है।

04 / 05
Share

गिफ्ट में ​भैंस देने का भी है चलन

हरियाणा में घी और लड्डू के अलावा भैंस भी गिफ्ट के रूप में दी जाती हैं। कबड्डी और कुश्ती में खिलाड़ियों को बुलेट और ट्रैक्टर भी दिए जाते हैं।

05 / 05
Share

सिल्वर से नीरज को करना पड़ा संतोष

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड अपने नाम करने में सफल रहे।