ब्रुसेल्स डायमंड लीग फाइनल में कब दम दिखाएंगे नीरज चोपड़ा, कहां देखें मुकाबला

Neeraj Chopra, Brussels Diamond League Final: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के फाइनल में पहुंच चुके हैं। वो ब्रुसेल्स में होने वाले जैवलिन थ्रो के फाइनल में शनिवार 14 सितंबर, 2024 को नजर आएंगे। जहां उनकी नजर 90 मीटर की दूरी पार करके स्वर्ण पदक अपने नाम करने पर होगी। फाइनल में उन्हें पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले ग्रेनेडा के एडंरसन पीटर्स से मिलेगी। जो मौजूदा सीजन में 90.61 मीटर से ज्यादा की दूरी लुसाने में हासिल कर चुके हैं। ऐसे में फाइनल में उनकी और नीरज के बीच गोल्ड मेडल के लिए रोचक भिड़ंत हो सकती है। आइए जानते हैं कि नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में एक्शन में कब नजर आएंगे।

01 / 06
Share

कहां हो रहा है डायमंड लीग 2024 का फाइनल

डायमंड लीग 2024 के फाइनल का आयोजन बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में हो रहा है।

02 / 06
Share

किस दिन है नीरज चोपड़ा का इवेंट

डायमंड लीग में पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा का फाइनल में नीरज चापड़ा 14 सितंबर, 2024 को भाला फेंकते नजर आएंगे।

03 / 06
Share

कितने बजे शुरू होगा इवेंट

बेल्जियम डायमंड लीग में पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:52 PM पर शुरू होगा।

04 / 06
Share

टीवी पर कहां देखें मुकाबला

बेल्जियम डायमंड लीग में पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा का फाइनल भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखा जा सकेगा।

05 / 06
Share

कहां देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

बेल्जियम डायमंड लीग की स्पर्धाओं की लाइव स्ट्रीमिंग फैन्स जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

06 / 06
Share

दो साल पहले चैंपियन बने थे नीरज

नीरज चोपड़ा साल 2022 में डायमंड लीग चैंपियन बने थे। पिछली बार वो उपविजेता रहे थे। नीरज चोपड़ा ने ्अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर डायमंड लीग में ही किया है।