मेरी अगुवाई में ये तुम्हारा आखिरी मैच होगा, जब धोनी पर भड़क उठे थे कोच रवि शास्त्री
भारतीय क्रिकेट के कुछ ऐसे किस्से हैं जो कई बार दर्शकों के सामने तब तक नहीं आ पाते जब तक कोई इसका खुलासा नहीं करता। आमतौर पर ये खुलासे किताबों के जरिए होते हैं। ऐसी ही एक किताब लिखी है पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने। श्रीधर ने अपनी किताब 'कोचिंग बियोंडः माय डेज विद द इंडियन क्रिकेट टीम' में कई पुराने और दिलचस्प किस्सों को लिखा है, इन्हीं में से एक किस्सा एम एस धोनी और पूर्व कोच रवि शास्त्री से जुड़ा है। वो पल जब ड्रेसिंग रूम में कोच शास्त्री इतना गुस्सा हो गए थे कि वो धोनी पर भड़क उठे थे।
श्रीधर का खुलासा
पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर ने अपनी किताब में 2018 की उस वनडे सीरीज का जिक्र किया है जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर थी। सीरीज का पहला मैच भारत जीत चुका था। दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 322 रन बनाए थे। भारत की तरफ से विराट कोहली और सुरेश रैना लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कोर को काफी आगे तक ले गए थे। लेकिन फिर अचानक कुछ विकेट लगातार गिर गए। अब एम एस धोनी पिच पर थे और उन्हें बाकी बचे कुछ पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ स्कोर आगे ले जाना था।
धोनी की धीमी बल्लेबाजी
एम एस धोनी ने इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने 59 गेंदें खेलते हुए सिर्फ 36 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने 10 हजार वनडे रन पूरे किए। बेशक उनकी इस सफलता को लेकर सब खुश थे लेकिन जिस अंदाज की पारी उन्होंने खेली उसमें कोई जोखिम नहीं उठाया, जिसका खामियाजा टीम इंडिया ने भुगता। भारत 50 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट हो गया और 86 रन से मैच गंवा दिया।
कोच शास्त्री को आया गुस्सा
श्रीधर के मुताबिक धोनी की इस धीमी पारी को लेकर कोच रवि शास्त्री लगातार खीझ रहे थे और जब भारत 86 रन के अंतर से हारा तो उनका पारा हाई हो गया। श्रीधर ने लिखा कि इस हार के बाद जब खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौटे तो रवि शास्त्री ने आग उगलता हुआ भाषण दिया था।
क्या कहा शास्त्री ने?
शास्त्री ने धोनी की तरफ सीधे तौर पर इशारा ना करते हुए ड्रेसिंग रूम में तेज आवाज में कहा- आप चाहे जो कोई भी हो, ऐसा दोबारा ना हो कि हम बिना कोशिश किए मैच गंवा दें। कम से कम मेरी अगुवाई में तो ऐसा बिल्कुल नहीं होगा और अगर कोई ऐसा करता है तो वो मेरे अंडर उसका आखिरी क्रिकेट मैच होगा। आप मैच हार सकते हो, इसमें कोई शर्म नहीं, लेकिन इस तरह नहीं।
2007 में धोनी ने तंज कसा था
वैसे धोनी-शास्त्री के बीच ऐसे कई अन्य किस्से रहे हैं, जिनकी शुरुआत 2007 में हो गई थी। पहले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद जब रवि शास्त्री ने विजयी युवा कप्तान धोनी का इंटरव्यू लिया था तो धोनी ने तंज कसते हुए सीधे कहा था इंडियन टीम ने आपकी (रवि) भविष्यवाणी को गलत साबित किया है। दरअसल, मैच से पहले शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को जीत का दावेदार बताया था।
55 साल की भाग्यश्री ने इस फल को बताया स्किन के लिए वरदान, बुढ़ापे में भी बनाए रखता है चेहरे 30 जैसा ग्लो
भुलाए नहीं सकोगे भूल, जिंदगीभर करेंगी पीछा, हद से ज्यादा खूबसूरत हैं दुनिया की ये सड़कें
यूपी का इकलौता गांव जहां जाने के लिए लगता है टिकट, नहीं जानते होंगे आप
Aadar Jain Roka Pics: बुआ के बेटे के रोके पर खुशी से झूमा कपूर खानदान, करीना से लेकर रणबीर तक ने मारे ठुमके
Fashion Fight: जान्हवी कपूर के कपड़े उधार मांग हुआ आलिया की देवरानी अलेखा का रोका? सब कुछ था एकदम सेम, अंतर बताना मुश्किल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited