इसे कहते हैं जलवा, जब गर्लफ्रेंड के लिए रोनाल्डो ने बदलवा डाला सउदी अरब का कड़ा नियम

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) आज खेल जगत का वो नाम हैं जिसे पहचान की जरूरत नहीं है। इस दिग्गज पुर्तगाली फुटबॉलर के जलवा और ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब उन्होंने सउदी अरब फुटबॉल लीग में अल नासर फुटबॉल क्लब के साथ करार किया तो सउदी अरब का एक नियम आड़े आ रहा था। रोनाल्डो की शर्त इतनी ठोस थी कि सउदी अरब भी उनके सामने झुक गया और सालों से चले आ रहे एक नियम में उनको ढील देने पर मजबूर होना पड़ा।

01 / 05
Share

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से है और सबसे लोकप्रिय भी। इंस्टाग्राम पर उनके पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा 632 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो ने दुनिया के जिस भी फुटबॉल क्लब में एंट्री ली है, उसे खिताब जिताकर ही लौटे हैं। यूरोपीय फुटबॉल में लंबा समय बिताने के बाद अब वो सऊदी अरब फुटबॉल लीग का हिस्सा बन चुका है जिसके लिए अल नासर फुटबॉल क्लब उनको सालाना तकरीबन 220 मिलियन डॉलर चुकाएगी।

02 / 05
Share

रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड

रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड ज्यॉर्जिना रॉड्रिग्ज अर्जेन्टीनी-स्पेनिश मूल की हैं। वो एक मॉडल हैं और रोनाल्डो से रिश्ते में आने के बाद दोनों तकरीबन सात सालों से एक साथ हैं, हालांकि अब तक शादी नहीं की है।

03 / 05
Share

सऊदी अरब को बदलना पड़ा नियम

दरअसल, सऊदी अरब में किसी कपल को बिना शादी किए साथ रहने की इजाजत नहीं है। अब जब रोनाल्डो सउदी अरब शिफ्ट कर रहे थे, तो उन्होंने साफ कह दिया कि वो अभी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी नहीं कर रहे हैं और ऐसे ही उनके साथ रहेंगे। अपने देश में इतने बड़े फुटबॉल स्टार के आने का मौका सऊदी अरब छोड़ना नहीं चाहता था इसलिए सालों पुराने इस कड़े नियम में उन्हें फेरबदल करने पर मजबूर होना पड़ा।

04 / 05
Share

अरब में आशियाना

अल नासर फुटबॉल क्लब से फुटबॉल इतिहास की अब तक की सबसे भारी-भरकम सैलरी लेते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आराम से बिना शादी किए 5 बच्चों के साथ सऊदी अरब में रह रहे हैं। वहां उनको फैंस का भरपूर प्यार भी मिल रहा है।

05 / 05
Share

19 जून का है इंतजार

फिलहाल क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करोड़ों फैंस को 19 जून का इंतजार है जब यूरो कप 2024 में पुर्तगाल अपना पहला मैच खेलने उतरेगा और रोनाल्डो राष्ट्रीय जर्सी में मैदान पर होंगे। पुर्तगाल का पहला मैच चेक रिपब्लिक से होना है।