सहवाग के छक्के के बाद रुक गया मैच, दो टीमें बन गई चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता

Champions Trophy 2002 Shared: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नांमेंट चैंपियंस ट्रॉफी होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन 2025 में किया जाने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी अब तक 9 बार आयोजित की गई है। इसमें कई टीमें जीती है लेकिन एक बार ऐसा भी हो चुका है जब दो टीमों को विजेता घोषित कर दिया गया था।


01 / 05
Share

​दो टीमें बन गई थी चैंपियन

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में केवल एक बार ऐसा हुआ है जब ट्रॉफी को दो टीमों के बीच बांट दिया गया हो। ऐसा 2002 में देखने को मिला था जब भारत और श्रीलंका दोनों चैंपियन बन गई थी। ​​

02 / 05
Share

इसीलिए बंटी थी ट्रॉफी

​भारत और श्रीलंका के बीच 2002 में कोलंबो में फाइनल खेला जा रहा था इसमें बारिश ने जमकर खलल डाला था जिसके चलते मैच दो दिन बार भी पूरा नहीं हो सका और अंत में इसे ड्रॉ करार दे दिया गया। जिसके चलते ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच बंट गई।​

03 / 05
Share

सहवाग के छक्के के बाद रुका मैच

मैच में भारतीय टीम की दूसरी पारी थी। इसमें वीरेंद्र सहवाग ने शानदार शुरुआत करते हुए 2 ओवर में 14 रन बना लिए थे। उन्होंने 8वें ओवर में पहले दो चौके जड़े और इसके बाद एक छक्का जड़ा। सहवाग के छक्के से बॉल बाहर चली गई और इसके बाद बिजली कड़की और ऐसी बारिश शुरू हुई की मैच रद्द करना पड़ा।​

04 / 05
Share

रिजर्व डे पर भी नहीं हो सका मैच

​कोलंबो में उस समय इतनी तेज बारिश हो रही थी कि मैदान में हर तरफ पानी भर गया था। इसके चलते रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो सका। टूर्नामेंट पहले भारत में होने वाला था लेकिन इसे कुछ परेशानियों के चलते श्रीलंका शिफ्ट कर दिया गया था।​

05 / 05
Share

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का खास रिकॉर्ड

​चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में केवल दो ही टीमें हैं जो कि दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी हो। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। भारत ने 2002 और 2013 वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 दोनों में खिताब जीता है।​