जब इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा से कहा मेरी बहन से दूर रहना
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 में व्यस्त हैं और पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़कर उन्होंने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है, हालांकि मैच में उन्हें मामूली चोट की वजह से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। रोहित शर्मा मैच से पहले टॉस के समय अपने ही खिलाड़ियों का नाम भूल गए थे। उनसे जुड़े ऐसे कई मजेदार किस्से चर्चा में रहे हैं। यहां हम एक ऐसे ही किस्से के बारे में आपको बताएंगे जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया था।
रोहित शर्मा की शानदार पारी
टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 52 रनों की शानदार पारी खेली जिस बीच वो चोटिल हुए और पारी आगे नहीं बढ़ा सके। टीम इंडिया ने ये मैच 8 विकेट से जीता।
हिटमैन के मजेदार किस्से
रोहित शर्मा से जुड़े कई मजेदार किस्से चर्चा का विषय रहे हैं। कई खिलाड़ी बता चुके हैं कि वो बहुत बड़े भुलक्कड़ हैं। कई बार अपना सामान भी होटल में भूल जाते हैं। आयरलैंड के खिलाफ मैच में टॉस से पहले वो अपने ही खिलाड़ियों के नाम भूल गए थे।
किसने कहा मेरी बहन से दूर रहना
ऐसे ही मजेदार किस्सों में एक किस्सा वो भी है जब 'ब्रेकाफस्ट विद चैंपियंस' कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि एक बार पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने उनसे कहा था कि मेरी बहन से दूर रहना।
वो रितिका सजदेह थीं
दरअसल, वो लड़की और कोई नहीं बल्कि रितिका सजदेह थीं जो आज रोहित शर्मा की पत्नी हैं। जब पहली बार रोहित ने रितिका को देखा था तब वो युवराज सिंह की मैनेजर हुआ करती थीं और राखी बहन भी। तब युवराज ने मजाक में रोहित को रितिका से दूर रहने को कहा था।
लंबी दोस्ती और फिर शादी
रोहित और रितिका की पहली मुलाकात 2008 में हुई थी और लंबी दोस्ती प्यार में बदली, फिर दोनों ने 13 दिसंबर 2015 को शादी कर ली। साल 2018 में दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम समायरा है।
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
बॉलीवुड पर छाया कश्मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited