IPL 2025 से पहले कौन सी टीम किस खिलाड़ी को करेगी रिटेन, इस दिन होगा खुलासा

IPL 2025 Retention List Release Date: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर सारी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों की अदला बदली हो जाएगी। मेगा नीलामी से पहले टीमों को खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करनी होगी जिसे लेकर नियम जारी हो गए हैं। इस लिस्ट का सभी को इंतजार है आइए जानते हैं कि ये कब सामने आ सकती है।


01 / 05
Share

इतने प्लेयर रिटेन कर सकती है टीम

आईपीएल के नियमों के मुताबिक टीमों अधिकतम 5 खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। टीमें एक प्लेयर को आरटीएम के तहत भी खरीद सकती है। ये हालांकि जरूरी नहीं है। टीमें चाहे तो अपने हिसाब से इसे रख सकती है। अगर कोई टीम केवल 3 प्लेयर रिटेन करेगी तो उसे 3 आरटीएम मिलेंगे।

02 / 05
Share

क्या है आईपीएल के रिटेंशन स्लैब

आईपीएल के रिटेंशन स्लैब के मुताबिक पहले प्लेयर को 18, दूसरे को 14, तीसरे को 11, चौथे को 18 और पाचवें को 14 करोड़ रुपए में टीमें रिटेन कर सकती है। अगर टीम पाच रिटेंशन करती है तो कुल 75 करोड़ रुपए चले जाएंगे।

03 / 05
Share

आईपीएल ऑक्शन के लिए बढ़ गया बजट

आईपीएल 2025 के ऑक्शन के लिए टीमों का बजट भी बढ़ा दिया गया है। टीमें अब 120 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है।

04 / 05
Share

कब होगा आईपीएल 2025 का ऑक्शन

आईपीएल 2025 का ऑक्शन कब आयोजित किया जाएगा इसकी तारीख का तो ऐलान नहीं हुआ है लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये नवंबर के अंत में आयोजित किया जाएगा।

05 / 05
Share

कब होगा रिटेंशन लिस्ट का खुलासा

आईपीएल की सारी टीमों द्वारा 31 अक्टूबर 2025 तक रिटेंशन की लिस्ट सौंप दी जाएगी। ऐसे में इसका खुलासा भी उसी दिन हो सकता है।