अब मैदान पर कब लौटेंगे टीम कप्तान रोहित शर्मा
Rohit Sharma Comeback: अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे रोहित शर्मा को लेकर उनके फैंस चिंतित हैं। आइए जानते हैं कि हिटमैन कब दोबारा मैदान पर वापसी करेंगे।
रोहित का खराब फॉर्म
रोहित शर्मा क्रिकेट के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। कप्तानी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए जा रहा हैं। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उनके नाम 6 की औसत से केवल 31 रन थे, जिसके कारण उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर रहना पड़ा।
रोहित का अगला टारगेट
10 साल बाद भले ही टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन अब रोहित के सामने चैंपियंस ट्रॉफी की बड़ी चुनौती है। चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर वह अपने आलोचकों का मुंह बंद करवा सकते हैं।
कब होगी रोहित की वापसी
फैंस के मन में सवाल है कि अब रोहित शर्मा की वापसी मैदान पर कब होगी। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। टी20 से संन्यास ले चुके रोहित वनडे सीरीज में मैदान पर वापसी करेंगे।
इस दिन लौटेंगे रोहित
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 6 फरवरी को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशम स्टेडियम नागपुर में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित एक बार फिर ओपनिंग करते नजर आएंगे।
रणजी भी खेल सकते हैं रोहित
फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा इससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी खुद को आजमा सकते हैं। 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के बाकी बचे मैच खेले जाएंगे। रोहित फॉर्म हासिल करने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं।
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited