शिखर धवन ने अपनी नई गर्लफ्रैंड और दूसरी शादी के सवाल पर दिया जवाब
शिखर धवन ने टाइम्स नाउ को दिए गए एक खास इंटरव्यू के दौरान न केवल अपनी गर्लफ्रैंड के सवाल पर जवाब दिया बल्कि अपनी दूसरी शादी को लेकर भी जानकारी दी। धवन से बातचीत के दौरान जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब अपने बेबाक अंदाज में दिया। उन्होंने दूसरी शादी की तारीख पूछने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

शिखर धवन का बेबाक अंदाज
शिखर धवन अपनी बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। उनका वही अंदाज टाइम्स नाउ समिट 2025 में भी दिखा, जहां उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड और दूसरी शादी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने शादी के सवाल पर बिना हिचकिचाए अपना जवाब दिया। कौन हैं गब्बर की नई गर्लफ्रैंड और कब करेंगे वह दूसरी शादी, आइए जानते हैं इसको लेकर धवन ने क्या जवाब दिए।

कौन हैं शिखर की नई गर्लफ्रैंड
टाइम्स नाउ समिट में लिए गए इंटरव्यू के दौरान जब शिखर धवन ने उनकी गर्लफ्रैंड का नाम पूछा गया तो पहले उन्होंने इसे टालने की कोशिश की और कहा कि वह यहां उसका नाम नहीं बताएंगे। लेकिन जब बार-बार उनसे नाम लेने को कहा गया तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि इस हॉल में बैठी सबसे खूबसूरत लड़की उनकी गर्लफ्रैंड हैं।

शादी की डेट पर क्या बोले धवन
शिखर धवन ने जब उनकी दूसरी शादी की डेट पूछी गई तो उन्होंने इसका जवाब भी अपने अंदाज में दिया। उन्होंने कहा 'जब मन करेगा तब कर लूंगा। क्या दिक्कत है? उन्होंने डेट बताने से इनकार कर दिया और कहा कि अभी वह मौज-मस्ती में हैं।

अक्टूबर 2023 में हुआ था तलाक
शिखर धवन का तलाक अक्टूबर 2023 में हो गया था। उसके बाद से वह अकेले हैं। धवन और आयाश की शादी अक्टूबर 2012 में हुई थी और 11 साल बाद दोनों के बीच तलाक हो गया था। उनका जोरावर नाम का एक बेटा है जिसका जन्म दिसंबर 2014 में हुआ था।

2 साल से बेटे से दूर
धवन अक्सर अपने बेटे को याद करते रहते हैं। जोरावर ऑस्ट्रेलिया मे है और पिछले दो साल से उनकी और धवन की मुलाकात नहीं हुई है। आयशा ने धवन का नंबर भी ब्लॉक कर दिया है। इसके बावजूद वह अपने बेटे को मैसेज करते रहते हैं।

नेपाल प्रीमियर लीग
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके शिखर धवन इस खेल से इतना प्यार करते हैं कि इससे दूर नहीं रह सकते। यही कारण है कि वह अलग-अलग टी20 लीग में खेलते दिख जाते हैं। वह नेपाल प्रीमियर लीग का भी हिस्सा रहे हैं।

IQ Test: तेज दिमाग वाला धुरंधर ही 345 के झुंड में 384 की करेगा खोज, हिम्मत हो तो सॉल्व करके दिखाएं

OMG: शख्स के पेट में उग आया था मटर का पौधा, जानिए फिर डॉक्टरों ने क्या किया

स्किन के लिए जादू है ये दाल, लगाते ही माधुरी-दीपिका जैसी दमकेगी त्वचा

भारत में कर्क रेखा को दो बार काटने वाली नदी कौन सी है, जानें कितनी है इसकी लंबाई

तपती धूप में भी होगा ठंडा ठंडा कूल कूल का ऐहसास, बस इस जूस का करें सेवन, हाइड्रेटे और एनर्जी से भरा रहेगा शरीर

वक्फ बिल पर आज छिड़ेगा संसद में संग्राम छिड़ने के आसार, विपक्षी दलों ने बनाई रणनीति, सत्तापक्ष भी तैयार

नींद की कमी होने पर शरीर देता है ये 3 संकेत, नजरअंदाज करने से सेहत पर आ जाएगी बड़ी मुसीबत

Trump Traffic: आज फूटेगा ट्रंप का टैरिफ बम, दुनिया भर में मचा हाहाकार

हरियाणा से तस्करी करके बिहार ले जा रहे थे 60 लाख की शराब; यूपी पुलिस ने धर दबोचा

Forest Fire: नैनीताल के जंगल में धधकी आग, कई पेड़ जलकर स्वाहा; दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited