रोहित और विराट के रिटायरमेंट को लेकर भज्जी ने की बड़ी भविष्यवाणी

Rohit Sharma and Virat Kohli retirement: भारत की मौजूदा क्रिकेट टीम के सबसे बड़े दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को साथ खेलते हुए देखना हर किसी को पसंद है। भारतीय फैंस का बस चले तो वे जिंदगीभर इन दोनों को खेलता देखे। जैसे ही इन दोनों ने टी20ई को अलविदा कहा है तभी से दोनों के रिटायरमेंट की चर्चाएं शुरू हो गई है। इसी बीच हरभजन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है।


01 / 06
Share

विराट रोहित के संन्यास की चर्चाएं तेज

​विराट कोहली और रोहित शर्मा देश के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। इन दोनों की उम्र में दो साल का अंतर है। ये दोनों भले ही फिट हैं लेकिन टी20ई से संन्यास के बाद दोनों के रिटायरमेंट को लेकर फैंस के बीच डर बैठा हुआ है। कोहली और रोहित हमेशा युवाओं को मौका देने के पक्ष में रहते हैं और कभी भी उनके लिए स्थान खाली कर सकते हैं।​

02 / 06
Share

टी20ई से एक साथ हुए रिटायर

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में एक साथ टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा है। दोनों ने ये फैसला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद लिया है।​

03 / 06
Share

विराट सबसे फिट खिलाड़ी

इस बीच हरभजन सिंह ने कोहली की फिटनेस की तारीफ करते हुए कहा है कि 'आप किसी भी 19 साल के युवा को फिटनेस के मामले में विराट को टक्कर देने के लिए कह सकते हैं और विराट उसे हरा देंगे। वह इतने फिट है।'​

04 / 06
Share

टेस्ट क्रिकेट में रोहित कोहली की जरूरत

हरभजन सिंह के मुताबिक विशेष रुप से टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा की सबसे ज्यादा जरूरत है। वे युवाओं को सही सलाह दे सकते हैं।​

05 / 06
Share

रोहित इस समय होंगे रिटायर

हरभजन सिंह के मुताबिक रोहित शर्मा में अभी काफी क्रिकेट बाकि है उन्होंने पीटीआई से कहा है कि रोहित अभी 2 साल और खेल सकते हैं।​

06 / 06
Share

विराट को लेकर भज्जी की बड़ी भविष्यवाणी

हरभजन सिंह के विराट के रिटायरमेंट को लेकर कहा है कि 'आप विराट कोहली की फिटनेस की तुलना किसी और से नहीं कर सकते हैं। आप उन्हें आसानी से पांच साल तक खेलते हुए देख सकते हैं। वह शायद टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं।’​