रोहित और विराट के रिटायरमेंट को लेकर भज्जी ने की बड़ी भविष्यवाणी
Rohit Sharma and Virat Kohli retirement: भारत की मौजूदा क्रिकेट टीम के सबसे बड़े दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को साथ खेलते हुए देखना हर किसी को पसंद है। भारतीय फैंस का बस चले तो वे जिंदगीभर इन दोनों को खेलता देखे। जैसे ही इन दोनों ने टी20ई को अलविदा कहा है तभी से दोनों के रिटायरमेंट की चर्चाएं शुरू हो गई है। इसी बीच हरभजन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
विराट रोहित के संन्यास की चर्चाएं तेज
विराट कोहली और रोहित शर्मा देश के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। इन दोनों की उम्र में दो साल का अंतर है। ये दोनों भले ही फिट हैं लेकिन टी20ई से संन्यास के बाद दोनों के रिटायरमेंट को लेकर फैंस के बीच डर बैठा हुआ है। कोहली और रोहित हमेशा युवाओं को मौका देने के पक्ष में रहते हैं और कभी भी उनके लिए स्थान खाली कर सकते हैं।
टी20ई से एक साथ हुए रिटायर
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में एक साथ टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा है। दोनों ने ये फैसला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद लिया है।
विराट सबसे फिट खिलाड़ी
इस बीच हरभजन सिंह ने कोहली की फिटनेस की तारीफ करते हुए कहा है कि 'आप किसी भी 19 साल के युवा को फिटनेस के मामले में विराट को टक्कर देने के लिए कह सकते हैं और विराट उसे हरा देंगे। वह इतने फिट है।'
टेस्ट क्रिकेट में रोहित कोहली की जरूरत
हरभजन सिंह के मुताबिक विशेष रुप से टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा की सबसे ज्यादा जरूरत है। वे युवाओं को सही सलाह दे सकते हैं।
रोहित इस समय होंगे रिटायर
हरभजन सिंह के मुताबिक रोहित शर्मा में अभी काफी क्रिकेट बाकि है उन्होंने पीटीआई से कहा है कि रोहित अभी 2 साल और खेल सकते हैं।
विराट को लेकर भज्जी की बड़ी भविष्यवाणी
हरभजन सिंह के विराट के रिटायरमेंट को लेकर कहा है कि 'आप विराट कोहली की फिटनेस की तुलना किसी और से नहीं कर सकते हैं। आप उन्हें आसानी से पांच साल तक खेलते हुए देख सकते हैं। वह शायद टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं।’
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited