ODI रिटायरमेंट से पहले स्टीव स्मिथ ने किस देश के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन
Steve Smith ODI Runs Country Wise Break Up: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में स्टीव स्मिथ ने चोटिल पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तानी की और अपनी टीम को सेमीफाइनल तक भी पहुंचाया। हालांकि सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से शिकस्त देते हुए ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट में सफर समाप्त कर दिया। इसके साथ ही स्टीव स्मिथ ने भी अपने वनडे क्रिकेट करियर को अलविदा कहने का फैसला लिया और 50 ओवर फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हम यहां जानेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में किस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए और क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके आंकड़े कैसे रहे।

स्टीव स्मिथ की वनडे विदाई
ऑस्ट्रेलियाई टीम के वनडे क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ का नाम भी शुमार किया जाएगा। भारत से चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद उन्होंने वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी है, लेकिन अपने पीछे आंकड़ों का भंडार छोड़ गए। आपको बताते हैं रन बनाने के मामले में उनकी सबसे पसंदीदा विरोधी टीम कौन सी थी।

स्मिथ की बेहतरीन आखिरी वनडे पारी
भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में दुबई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हार मिली तो कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी वनडे क्रिकेट को गुडबाय कहने का फैसला ले लिया। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में खेली अपनी आखिरी वनडे पारी में 96 गेंद खेलते हुए 73 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

वनडे करियर में कितने मैच खेले
स्टीव स्मिथ ने 19 फरवरी 2010 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मेलबर्न में खेलते हुए वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 15 साल चले अपने उतार-चढ़ाव भरे करियर में 170 मैच खेले।

स्मिथ ने कितने वनडे रन बनाए
स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे क्रिकेट करियर के 170 मैचों की 154 पारियों में 43.28 के औसत से 5800 रन बनाए। इस दौरान वो 20 बार नॉट-आउट भी रहे। उन्होंने वनडे करियर में 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए।

स्टीव स्मिथ की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी 4 दिसंबर 2016 को सिडनी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आई थी। उस वनडे मैच में स्मिथ ने 157 गेंदों में 164 रनों की पारी खेली थी, जिस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के निकले थे।

किस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन
स्टीव स्मिथ की वनडे क्रिकेट में सबसे पसंदीदा विरोधी टीम भारतीय क्रिकेट टीम रही। उन्होंने भारत के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन बनाए। टीम इंडिया के खिलाफ स्मिथ ने 30 वनडे मैचों की 26 पारियों में 53.19 के औसत से 1383 रन बनाए, जिस बीच उन्होंने 5 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी लगाई।

टेस्ट क्रिकेट में खास रिकॉर्ड है नाम
इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट को तो अलविदा कह दिया है लेकिन वो टेस्ट और टी20 खेलना जारी रखेंगे। टेस्ट क्रिकेट में वो उन महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने 10 हजार रनों का आंकड़ा छुआ है। स्मिथ ने टेस्ट करिर के 116 मैचों में अब तक 10,271 रन बनाए हैं जिसमें 36 शतक शामिल हैं। वो वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग (41) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

महिलाओं के लिए अमृत से कम नहीं इस पेड़ के पत्ते, छाल भी है कई स्वास्थ्य समस्याओं देसी इलाज, जानें इसके गजब फायदे

12वीं साइंस वालों के लिए टॉप 3 एंट्रेंस एग्जाम, एक भी पास कर लिया तो लाइफ सेट

IPL में सबसे ज्यादा बार 500 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर किंग कोहली

खाना खाते ही फूल जाता है गुब्बारे जैसा पेट, बनने लगती है भयंकर गैस तो तुरंत अपनाएं ये देसी नुस्खे, मिलेगी राहत

Top 7 TV Gossips: ननद के मां बनते ही फूट-फूटकर रोईं दीपिका कक्कड़, 'झनक' मेकर्स ने इस एक्टर पर लगाई मुहर

NIA ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खास सहयोगी को धरा, फर्जी पासपोर्स बनाकर गुर्गों को भेजता था विदेश

Malaysia Masters 2025: मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत

Delhi NCR में कोरोना ने फिर मारी एंट्री, JN.1 वायरस कितना खतरनाक? अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी

UP में भी दाखिल हुआ कोरोना, गाजियाबाद में चार COVID-19 पॉजिटिव मिले

गर्मियों में कौन से फल खाने से शरीर को मिलती है ठंडक, देते हैं दिनभर एनर्जी, जानें कौन से फ्रूट की तासीर है ठंडी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited