IPL इतिहास में इस विदेशी खिलाड़ी ने छापे हैं सबसे ज्यादा नोट
आईपीएल के आगाज के बाद दुनिया भर के क्रिकेट की दशा दिशा बदल कर रख दी है। आईपीएल ने पिछले 17 सीजन में खिलाड़ियों को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया। भारतीय खिलाड़ियों को फायदा मिला ही साथ ही विदेशी खिलाड़ियों की भी चांदी हुई। ऐसे में आइए नजर डालते हैं ऐसे विदेशी खिलाड़ी पर जिसने आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई की।
सुनील नरेन ने की है सबसे ज्यादा कमाई
वेस्टइंडीज के धाकड़ स्पिनर सुनील नरेन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले विदेशी प्लेयर हैं।
साल 2012 में किया था डेब्यू
सुनील नरेन ने साल 2012 में आईपीएल डेब्यू किया था। केकेआर ने उन्हें 3.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।
केकेआर से लगातार 13 सीजन से हैं जुड़े
सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइ़डर्स के साथ साल 2012 से 2024 तक लगातार जुड़े हुए हैं। वो उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो आईपीएल में केवल एक टीम के लिए खेले हैं।
आईपीएल से अबतक कमाए 113 करोड़
सुनील नरेन ने आईपीएल से 13 सीजन में तकरीबन 113.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। वो लगातार आईपीएल में खेल रहे हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
एबी डिविलियर्स हैं दूसरे स्थान पर
नरेन के बाद सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले प्लेयर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स हैं। एबी डिविलियर्स आईपीएल से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाले पहले प्लेयर बने थे। उन्होंने 14 सीजन में 102.5 करोड़ रुपये की कमाई की।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited