संकट में KKR की टीम, IPL 2025 ऑक्शन से पहले इन 4 खिलाड़ियों में सिर्फ एक चुनना है

Which Foreign Player Will KKR Retain For IPL 2025: मौजूदा आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच गौतम गंभीर अब पद छोड़कर राष्ट्रीय टीम से जुड़ गए हैं। अब आईपीएल ऑक्शन से पहले टीम प्रबंधन को सबसे बड़ा फैसला ये लेना है कि चार विदेशी धुरंधरों में किस एक को वो रिटेन करेंगे।

01 / 05
Share

IPL 2025 नीलामी से पहले मुश्किल में KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पिछला आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। उससे पहले उन्होंने खिलाड़ियों की नीलामी में कुछ शानदार खरीदारी भी की थी लेकिन अब आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है और सभी टीमों को नीलामी से पहले एक विदेशी और तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करने की ही छूट होगी। ऐसे में केकेआर टीम बड़े संकट में है। ये हैं वो चार खिलाड़ी।

02 / 05
Share

मिशेल स्टार्क

कोलकाता ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्टार्क को 24.75 करोड़ की रिकॉर्ड रकम में खरीदा था, हालांकि स्टार्क अंतिम के कुछ मैचों को छोड़कर ज्यादा कुछ नहीं कर सके। क्या वे उनको रिटेन करेंगे या रिलीज करेंगे ये बहुत बड़ा सवाल है।

03 / 05
Share

आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्र रसेल केकेआर के साथ बहुत लंबे समय से जुड़े हैं। शाहरुख खान के भी चहेते खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछला आईपीएल उनका उतार-चढ़ाव भरा रहा था। इसलिए उनको रिटेन करने के आसार कम दिखते हैं।

04 / 05
Share

सुनील नरायन

एक और वेस्टइंडीज का खिलाड़ी उनकी चिंता बढ़ाएगा और वो हैं सुनील नरायन जो बल्ले और गेंद से बार-बार उनकी टीम को सहारा देते आए हैं। सबसे ज्यादा संभावना सुनील नरायन को लेकर ही है कि उनको रिटेन किया जाएगा।

05 / 05
Share

फिल सॉल्ट

चौथे विदेशी खिलाड़ी जिनको केकेआर नहीं जाने देना चाहती वो हैं ओपनर फिल सॉल्ट। धमाकेदार शुरुआत देने में माहिर इस खिलाड़ी ने पिछले आईपीएल में कई बार प्रभावित किया लेकिन अब केकेआर प्रबंधन को ही तय करना होगा कि इन चारों में किसको अपने साथ बरकरार रखा जाए।