भारतीय टी20 टीम में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी, दो टीमों का एक भी नहीं

Which IPL Squad Players In Indian T20 Team: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टी20 क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही है। इस टीम में चयनकर्ताओं ने काफी सोच-समझकर खिलाड़ियों को चुना है, लक्ष्य है अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए मजबूत टीम तैयार करना। इसी बीच आईपीएल 2025 को लेकर भी उत्साह बढ़ता जा रहा है। हम आपको बताएंगे कि भारतीय टी20 टीम में किस आईपीएल टीम के कितने खिलाड़ी मौजूद हैं और किन टीमों का कोई भी खिलाड़ी नहीं है।

टीम इंडिया में किस IPL टीम का दबदबा
01 / 10

टीम इंडिया में किस IPL टीम का दबदबा

गौतम गंभीर की कोचिंग और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही भारत की टी20 टीम में किस आईपीएल 2025 टीम के सबसे ज्यादा खिलाड़ी मौजूद हैं और इस मामले में किस टीम का सबसे ज्यादा दबदबा है आइए जानते हैं।

सूर्यकुमार यादव
02 / 10

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टी20 टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी किन IPL टीमों से हैं आगे ये भी जान लेते हैं।

ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन
03 / 10

ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं धुरंधर भारतीय ओपनर संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया।

रिंकू सिंह और अक्षर पटेल
04 / 10

रिंकू सिंह और अक्षर पटेल

भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया।

अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी
05 / 10

अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी

शानदार युवा भारतीय टी20 ओपनर अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया है। जबकि, बेहतरीन ओपनर नीतीश कुमार रेड्डी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा
06 / 10

हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। जबकि मुंबई ने बल्लेबाज तिलक वर्मा को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया।

वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह
07 / 10

वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह

ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने 3.20 करोड़ में खरीदा है। जबकि भारतीय टी20 इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके पेसर अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा है।

हर्षित राणा और मोहम्मद शमी
08 / 10

हर्षित राणा और मोहम्मद शमी

पेसर हर्षित राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं 3 साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।

रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती
09 / 10

रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती

स्पिनर रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में मैन ऑफ द मैच रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 करोड़ में रिटेन किया है।

IPLIND10
10 / 10

IPLIND10

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited