भारतीय टी20 टीम में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी, दो टीमों का एक भी नहीं

Which IPL Squad Players In Indian T20 Team: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टी20 क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही है। इस टीम में चयनकर्ताओं ने काफी सोच-समझकर खिलाड़ियों को चुना है, लक्ष्य है अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए मजबूत टीम तैयार करना। इसी बीच आईपीएल 2025 को लेकर भी उत्साह बढ़ता जा रहा है। हम आपको बताएंगे कि भारतीय टी20 टीम में किस आईपीएल टीम के कितने खिलाड़ी मौजूद हैं और किन टीमों का कोई भी खिलाड़ी नहीं है।

01 / 10
Share

टीम इंडिया में किस IPL टीम का दबदबा

गौतम गंभीर की कोचिंग और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही भारत की टी20 टीम में किस आईपीएल 2025 टीम के सबसे ज्यादा खिलाड़ी मौजूद हैं और इस मामले में किस टीम का सबसे ज्यादा दबदबा है आइए जानते हैं।

02 / 10
Share

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टी20 टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी किन IPL टीमों से हैं आगे ये भी जान लेते हैं।

03 / 10
Share

ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं धुरंधर भारतीय ओपनर संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया।

04 / 10
Share

रिंकू सिंह और अक्षर पटेल

भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया।

05 / 10
Share

अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी

शानदार युवा भारतीय टी20 ओपनर अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया है। जबकि, बेहतरीन ओपनर नीतीश कुमार रेड्डी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

06 / 10
Share

हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। जबकि मुंबई ने बल्लेबाज तिलक वर्मा को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया।

07 / 10
Share

वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह

ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने 3.20 करोड़ में खरीदा है। जबकि भारतीय टी20 इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके पेसर अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा है।

08 / 10
Share

हर्षित राणा और मोहम्मद शमी

पेसर हर्षित राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं 3 साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।

09 / 10
Share

रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती

स्पिनर रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में मैन ऑफ द मैच रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 करोड़ में रिटेन किया है।

10 / 10
Share

किस टीम के कितने खिलाड़ी और किसके कोई नहीं

इस भारतीय टी20 टीम में मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी, कोलकाता नाइट राइडर्स के 3 खिलाड़ी, सनराइजर्स हैदराबाद के 3 खिलाड़ी, राजस्थान रॉयल्स के 2 खिलाड़ी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का 1-1 खिलाड़ी है। यानी सिर्फ दो टीमें ऐसी हैं जिनके कोई खिलाड़ी टीम में नहीं हैं, ये टीमें हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स।