रिंकू सिंह ने बताया अगर KKR ने नहीं किया रिटेन तो किस टीम से खेलेंगे

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रैंचाइजी के साथ-साथ खिलाड़ियों की भी धड़कनें तेज है। सबके पास एक सवाल है कि अगर उनकी टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया तो क्या होगा। यही सवाल रिंकू सिंह के मन में भी था, लेकिन उन्होंने साफ बता दिया है कि अगर केकेआर उन्हें रिटेन नहीं करेगी तो उनका पसंदीदा टीम कौन सा है।

01 / 06
Share

रिंकू सिंह हैं लकी खिलाड़ी

रिंकू सिंह उन लकी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है। केकेआर ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।

02 / 06
Share

IPL 2024 में रिंकू का प्रदर्शन

IPL 2023 के स्टार रिंकू की टीम केकेआर भले 2024 में चैंपियन बनी, लेकिन रिंकू सिंह का बैटिंग इस सीजन औसत रही। 14 मैच में उन्होंने केवल 168 रन बनाए। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।

03 / 06
Share

क्या रिंकू को केकेआर करेगी रिटेन

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि मेगा ऑक्शन 2025 से पहले केकेआर क्या रिंकू सिंह को रिटेन करेगी। अगर केकेआर उन्हें रिटेन नहीं करती है तो इस युवा बल्लेबाज का क्या होगा।

04 / 06
Share

ऑक्शन में किस टीम में जाना चाहते हैं रिंकू

रिटेन न होने की स्थिति में रिंकू को मेगा ऑक्शन में जाना होगा। ऐसे में उन्होंने अपने पसंद की टीम के बारे में बात की है। उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए बताया है कि अगर केकेआर रिटेन नहीं करती है तो वह किस टीम में जाना पसंद करेंगे।

05 / 06
Share

RCB में जाना चाहते हैं रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने बताया कि यदि केकेआर उन्हें रिटेन नहीं करती है तो वह आरसीबी में जाना पसंद करेंगे। आपको बता दें कि रिंकू और विराट की खूब बनती है। रिंकू अक्सर विराट से बल्ला मांगते दिख जाते हैं। ऐसे में रिंकू भविष्य में विराट की टीम में खेल सकते हैं।

06 / 06
Share

रिटेन न करने की संभावना बेहद कम

रिंकू सिंह की बात करें तो उन्हें केकेआर ने साल 2018 में 80 लाख में खरीदा था। तब से केकेआर लगातार उन्हें रिटेन कर रही है। ऐसे में इस बात की संभावना बेहद कम है कि टीम उन्हें जाने दे।