IPL 2025 से पहले CSK को इन प्लेयर्स को मजबूरी में करना पड़ेगा रिलीज
CSK Released players list: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत में अभी 9 महीने से भी ज्यादा का समय बचा है और अभी से इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है ऐसे में टीमों को कई बड़े खिलाड़ियों को मजबूरी में रिलीज करना पड़ सकता है। आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का भी ये ही हाल है।
सीएसके के सामने बड़ी मुश्किल
चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी टीम रही है जो कि अपने खिलाड़ियों को लंबे समय तक साथ लेकर चलती है। टीम ने कई बार ऐसा किया है और इसी का नतीजा है कि वे आज इतने सफल हैं। हालांकि आईपीएल 2025 निलामी से पहले वे केवल 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगे जिसमें केवल एक ही विदेशी रहेगा। ऐसे में टीम को कई प्लेयर्स को मजबूरी में रिलीज करना पड़ सकता है।
मोईन अली
मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं। हालांकि टीम केवल एक ही विदेशी प्लेयर को रिटेन कर सकती है ऐसे में मोईन अली ड्रॉप किए जा सकते हैं।
रचिन रवींद्र
रचिन रवींद्र युवा सितारे हैं सीएसके चाहेगी कि वे उन्हें और मौका दे लेकिन एक विदेशी खिलाड़ी की लिमिट के चलते रचिन को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
दीपक चाहर
दीपक चाहर सीएसके के स्टार बॉलर रहे हैं लेकिन वे लगातार चोट से परेशान रहते हैं ऐसे में सीएसके शायद ही उन्हें रिटेन करने वाली लिस्ट में शामिल करें।
मुस्ताफिजुर रहमान
मुस्ताफिजुर रहमान सीएसके के पिछले साल के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे लेकिन टीम उनकी जगह पथिराना को रिटेन करना चाहेगी और फिज को मजबूरी में रिलीज किया जा सकता है।
डेवोन कॉन्वे
डेवोन कॉन्वे सीएसके के स्टार बल्लेबाज रहे हैं और टीम को दमदार ओपनिंग देने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि कॉन्वे पिछला सीजन खेल नहीं पाए थे ऐसे में सीएसके उन्हें मजबूरी में रिलीज कर सकती है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited