WTC फाइनल की रेस में आगे चल रही ये 5 टीमें, जानें कौन मारेगा बाजी

​World Test Championship 2025 Qualification Scenario: अगले कुछ महीनों में टेस्ट क्रिकेट फोकस में रहेगा। कई दिग्गज टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जबकि कुछ की शुरुआत होने वाली है। इन सीरीज में सभी टीमों की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 पर भी रहने वाली है। सारी टीमे टॉप 2 में रहना चाहेगी हालांकि इसकी दौड़ काफी रोमांचक होती जा रही है।


भारत-ऑस्ट्रेलिया टॉप पर काबिज
01 / 06

​भारत-ऑस्ट्रेलिया टॉप पर काबिज

भारतीय टीम अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है। टीम को मौजूदा चक्र में अभी और टेस्ट सीरीज और खेलनी हैं। ऑस्ट्रेलिया भी दूसरे स्थान पर काबिज है।मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में अभी तक सिर्फ आधे ही मैच हुए हैं, ऐसे में कई टीम फाइनल तक का सफर तय कर सकती हैं। सभी टेस्ट टीमों का प्रयास यह रहेगा कि वह अपने विपक्षी टीमों को मात देते हुए, डब्ल्यूटीसी के प्वाइंट टेबल में अपने स्थान को मजबूत करें, ताकि वह फाइनल तक का सफर तय कर सकें। आइए जानते हैं टॉप 5 टीमों के समीकरण​और पढ़ें

भारत
02 / 06

भारत

इस दौड़ में सबसे आगे भारत है। टीम ने नंबर-1 पर अपना कब्जा मजबूती से बनाए रखा है। भारत (68.52 प्रतिशत अंक) के साथ टेबल टॉपर है, जबकि टीम की अभी तीन सीरीज बाकी है। भारत को 60 प्रतिशत अंकों से ऊपर रहने के लिए इन 10 टेस्ट मैचों के 120 अंकों में से 63 फीसदी अंक की जरूरत है। पांच जीत और एक ड्रॉ से भारत को 64 अंक मिलेंगे, जो उसे 60 प्रतिशत अंकों से ऊपर रखेगा।​और पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया
03 / 06

ऑस्ट्रेलिया

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। इस टीम के 62.50 प्रतिशत अंक है और नंबर-2 पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने छह में से चार सीरीज खेल ली हैं। वो 62.5 प्रतिशत अंकों के साथ काफ़ी अच्छी स्थिति में हैं। हालांकि उनकी अंतिम रैंकिंग काफ़ी हद तक इस बात पर निर्भर करेगी कि वो भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।​और पढ़ें

न्यूजीलैंड
04 / 06

न्यूजीलैंड

न्यूज़ीलैंड भी इस दौड़ में मजबूती के साथ बनी हुई है। इस टीम के पास 50 प्रतिशत अंक है, और उन्हें श्रीलंका (विदेशी धरती पर 2 टेस्ट), भारत (विदेशी धरती पर 3 टेस्ट) और इंग्लैंड (3 घरेलू टेस्ट) सीरीज खेलनी है।अब तक खेले गए छह टेस्ट में तीन जीत और तीन हार के साथ न्यूजीलैंड के पास 50 फीसदी अंक हैं। जिसका मतलब है कि उन्हें 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।​और पढ़ें

श्रीलंका
05 / 06

श्रीलंका

श्रीलंका के पास न्यूजीलैंड की ही तरह 50 प्रतिशत अंक है। हालांकि उन्होंने अपनी छह सीरीज में से सिर्फ़ दो ही सीरीज खेली हैं। अभी उन्हें इस चक्र में नौ टेस्ट खेलने हैं। कुल मिला कर 108 उपलब्ध अंकों में से 70 प्रतिशत अंक हासिल करने हैं, तभी वे 60 प्रतिशत अंक तक पहुंच सकते हैं। इसका मतलब है कि उन्हें छह जीत या पांच जीत और तीन ड्रॉ की आवश्यकता है।​और पढ़ें

पाकिस्तान
06 / 06

पाकिस्तान

​60 प्रतिशत अंक तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अपने शेष नौ टेस्ट में से 79 फीसदी अंकों की ज़रूरत है। वे छह जीत और दो ड्रॉ या सात जीत के साथ 60 फ़ीसदी अंक तक पहुंच सकते हैं। यह देखते हुए कि उन्हें ज्यादातर मैच घरेलू धरती पर खेलना है, निश्चित तौर पर उनके पास फाइनल में पहुंचने का एक अच्छा मौका है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited