ये न कहते तो टीम इंडिया को नहीं मिलते जहीर खान, दादा भी थे अंजान

भारतीय क्रिकेट इतिहास के बांए हाथ के सबसे सफल तेज गेंदबाज जहीर खान हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर बने हैं। जहीर ने साल 2015 में संन्यास का ऐलान कर दिया था। आईपीएल में 2017 में आखिरी बार जहीर खेलते नजर आए और उसके बाद मुंबई इंडियन्स की टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हो गए। जहां उन्होंने क्रिकेट डायरेक्टर की भूमिका अदा की। आज हम आपको बताने जा रहे हैं जहीर खान को टीम इंडिया में पहली बार मौका किसके कहने पर मिला था। किसने जहीर खान का नाम टीम के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली के सामने रखा था।

श्रीनाथ ने की थी जहीर की शिफारिश
01 / 06

श्रीनाथ ने की थी जहीर की शिफारिश

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने जहीर खान को टीम इंडिया में सिलेक्ट करने की सिफारिश सौरव गांगुली से की थी। श्रीनाथ और जहीर एक मैच में खेले थे।

गांगुली ने नहीं सुना था जहीर का नाम
02 / 06

गांगुली ने नहीं सुना था जहीर का नाम

श्रीनाथ ने सौरव गांगुली को फोन करके जहीर खान को सिलेक्ट करने की जिद की थी। श्रीनाथ ने गांगुली से कहा कि अगले टूर्नामेंट के लिए इसे सिलेक्ट करना ही होगा। जब श्रीनाथ ने गांगुली से जहीर खान का जिक्र किया तब तक उन्होंने उनका नाम नहीं सुना था। लेकिन श्रीनाथ के कहने पर उन्होंने जहीर को टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया।और पढ़ें

Zaheer Khan 12
03 / 06

Zaheer Khan (12)

इंडियन एयरलाइंस और MRF पेस फाउंडेशन के बीच था मैच
04 / 06

इंडियन एयरलाइंस और MRF पेस फाउंडेशन के बीच था मैच

जिस मैच में श्रीनाथ ने जहीर को खेलता देखा था वो मुकाबला साल 2000 में इंडियन एयरलाइंस और एमआरएफ पेस फाउंडेशन के बीच खेला गया था। उस मैच में जहीर ने 8 विकेट लिए थे।

श्रीनाथ ने की थी जहीर की तारीफ
05 / 06

श्रीनाथ ने की थी जहीर की तारीफ

उस मैच में जहीर खान के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद श्रीनाथ ने उनकी तारीफ की थी और कहा था कि आपका बहुत नाम सुना है और आप बहुत जल्दी इंडिया के लिए खेलोगे। बस ऐसे ही मेहनत करते रहो।

चैंपियंस ट्रॉफी में किया था डेब्यू
06 / 06

चैंपियंस ट्रॉफी में किया था डेब्यू

जहीर खान ने भारत के लिए डेब्यू 3 अक्तूबर, 2000 को कीनिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में किया था। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत के सबसे सफल बांए हाथ के तेज गेंदबाज बने।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited