ये न कहते तो टीम इंडिया को नहीं मिलते जहीर खान, दादा भी थे अंजान

भारतीय क्रिकेट इतिहास के बांए हाथ के सबसे सफल तेज गेंदबाज जहीर खान हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर बने हैं। जहीर ने साल 2015 में संन्यास का ऐलान कर दिया था। आईपीएल में 2017 में आखिरी बार जहीर खेलते नजर आए और उसके बाद मुंबई इंडियन्स की टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हो गए। जहां उन्होंने क्रिकेट डायरेक्टर की भूमिका अदा की। आज हम आपको बताने जा रहे हैं जहीर खान को टीम इंडिया में पहली बार मौका किसके कहने पर मिला था। किसने जहीर खान का नाम टीम के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली के सामने रखा था।

01 / 06
Share

श्रीनाथ ने की थी जहीर की शिफारिश

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने जहीर खान को टीम इंडिया में सिलेक्ट करने की सिफारिश सौरव गांगुली से की थी। श्रीनाथ और जहीर एक मैच में खेले थे।

02 / 06
Share

गांगुली ने नहीं सुना था जहीर का नाम

श्रीनाथ ने सौरव गांगुली को फोन करके जहीर खान को सिलेक्ट करने की जिद की थी। श्रीनाथ ने गांगुली से कहा कि अगले टूर्नामेंट के लिए इसे सिलेक्ट करना ही होगा। जब श्रीनाथ ने गांगुली से जहीर खान का जिक्र किया तब तक उन्होंने उनका नाम नहीं सुना था। लेकिन श्रीनाथ के कहने पर उन्होंने जहीर को टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया।

03 / 06
Share

Zaheer Khan (12)

04 / 06
Share

इंडियन एयरलाइंस और MRF पेस फाउंडेशन के बीच था मैच

जिस मैच में श्रीनाथ ने जहीर को खेलता देखा था वो मुकाबला साल 2000 में इंडियन एयरलाइंस और एमआरएफ पेस फाउंडेशन के बीच खेला गया था। उस मैच में जहीर ने 8 विकेट लिए थे।

05 / 06
Share

श्रीनाथ ने की थी जहीर की तारीफ

उस मैच में जहीर खान के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद श्रीनाथ ने उनकी तारीफ की थी और कहा था कि आपका बहुत नाम सुना है और आप बहुत जल्दी इंडिया के लिए खेलोगे। बस ऐसे ही मेहनत करते रहो।

06 / 06
Share

चैंपियंस ट्रॉफी में किया था डेब्यू

जहीर खान ने भारत के लिए डेब्यू 3 अक्तूबर, 2000 को कीनिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में किया था। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत के सबसे सफल बांए हाथ के तेज गेंदबाज बने।