रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन ज्यादा बार नॉट आउट रहकर लौटा है

Rohit Sharma vs Virat Kohli: टीम इंडिया के दो दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय बल्लेबाजी क्रम की जान हैं। दोनों के नाम तमाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स हैं, लेकिन यहां आपको बताएंगे कि इनमें से कौन ज्यादा बार नॉट आउट (Not Out) रहते हुए पिच से वापस लौटा है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन ज्यादा बार नॉट आउट रहकर लौटा है
01 / 06

रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन ज्यादा बार नॉट आउट रहकर लौटा है

Rohit Sharma vs Virat Kohli: टीम इंडिया के दो दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय बल्लेबाजी क्रम की जान हैं। दोनों के नाम तमाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स हैं, लेकिन यहां आपको बताएंगे कि इनमें से कौन ज्यादा बार नॉट आउट (Not Out) रहते हुए पिच से वापस लौटा है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के नॉट आउट
02 / 06

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के नॉट आउट

भारतीय टीम के लिए खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली 86 बार नॉट-आउट रहते हुए पवेलियन लौटे हैं। इसमें टेस्ट क्रिकेट में 11 बार, वनडे क्रिकेट में 44 बार और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 31 बार वो नॉट आउट रहे।

आईपीएल में विराट कितनी बार नॉट आउट
03 / 06

आईपीएल में विराट कितनी बार नॉट आउट

अगर बात आईपीएल की करें तो विराट कोहली ने 2008 से अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए 252 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में विराट कोहली 37 बार नॉट आउट रहे। उनके नाम टूर्नामेंट के सर्वाधिक 8004 रन दर्ज हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित कितनी बार रहे नॉट आउट
04 / 06

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित कितनी बार रहे नॉट आउट

कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो 65 बार नॉट आउट रहे। इसमें टेस्ट क्रिकेट में 10 बार, वनडे क्रिकेट में 36 बार और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19 बार वो नॉट आउट रहे।

IPL में रोहित शर्मा के नॉट आउट आंकड़े
05 / 06

IPL में रोहित शर्मा के नॉट आउट आंकड़े

अगर आईपीएल की बात करें तो रोहित शर्मा ने भी 2008 से खेलते हुए अब तक विराट से सिर्फ 5 मैच ज्यादा खेले हैं। उन्होंने 257 मैच खेले और इनमें 29 बार वो नॉट आउट रहते हुए पवेलियन लौटे।

कितना है दोनों में फर्क
06 / 06

कितना है दोनों में फर्क

वैसे विराट कोहली नॉट आउट रहने के मामले में रोहित शर्मा से काफी आगे नजर आते हैं, लेकिन एक हकीकत ये भी है कि रोहित लगातार ओपनर के रूप में खेलते आए हैं जहां तेज शुरुआत देना अहम होता है और ऐसे में विकेट भी जल्दी गिर सकते हैं। जबकि विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनिंग नहीं करते और उनके पास आराम से पारी बनाने व नॉट आउट रहने का मौका रहता है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited