युजवेंद्र चहल या धनश्री वर्मा, किसने रिश्ता जोड़ने की तरफ पहला कदम बढ़ाया था
Yuzvendra Chahal And Dhanashree Relationship: सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर युवजेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की ताजा हलचल से इतना तो साफ हो गया है कि दोनों के बीच मतभेद चल रहे हैं, अब ये बात तलाक तक पहुंचेगी इसका अंदाजा तो किसी को भी नहीं था और अभी भी सिर्फ अफवाहें ही हैं। फैंस तो मना रहे हैं कि इनकी जोड़ी सलामत रहे लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिख नहीं रहा है। आपको यहां बताते हैं कि आखिर एक डांसर और क्रिकेटर, जो एक दूसरे को जानते तक नहीं थे, इनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई और शादी तक पहुंची।
युजी और धनश्री का अनोखा रिश्ता
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनरों में शुमार युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता वाकई अनोखा है। आप जब जानेंगे कि इसकी शुरुआत कहां से हुई और आज मामला कहां तक पहुंच गया तो आपको खुद भी ऐसा ही लगेगा। सब कुछ बताते हैं आपको कि आखिर रिश्ते की तरफ पहला कदम किसने बढ़ाया था।
भारतीय क्रिकेट का सूरमा
भारतीय क्रिकेट में कई मजाकिया और मस्ती करने वाले खिलाड़ी आते रहे लेकिन युवजेंद्र चहल उनमें सबसे अलग रहे हैं। देश हो या विदेश, सभी क्रिकेटरों से उनके अच्छे रिश्ते हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस स्पिनर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी दूसरे नंबर पर सर्वाधिक 96 विकेट झटके हैं। IPL 2025 नीलामी में चहल को 18 करोड़ में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने खरीदा है।
डेंटिस्ट, डांसर और कोरियोग्राफर
वहीं बात करें धनश्री वर्मा की तो वो एक डांसर होने के साथ-साथ डेंटिस्ट भी हैं और कोरियोग्राफर भी हैं। धनश्री एक संपन्न परिवार से आती हैं और उनका पहला प्यार हमेशा से डांस ही रहा है।
कैसे मिले दो अजनबी
बात कोविड-19 महामारी के दौर की है जब सभी क्रिकेटर घर में खाली बैठे थे, तब चहल ने धनश्री के वीडियो देखे और उनसे डांस सीखने की इच्छा जताई। धनश्री ने भी तैयार हो गईं और चहल को डांस सिखाया।
अचानक चहल ने कर दिया विस्फोट
कुछ ही समय हुआ था कि एक डांस टीचर और उसका स्टूडेंट संपर्क में आए थे। चहल ने कुछ ही महीने डांस सीखा था और फिर एक दिन ना जाने कहां से अचानक धनश्री को सीधे शादी के लिए प्रपोज कर दिया। ये धनश्री के लिए किसी झटके से कम नहीं था क्योंकि दोनों के बीच सिर्फ डांसर-स्टूडेंट का रिश्ता था, डेटिंग तो दूर की बात है और यहां चहल शादी के लिए मनाने निकल पड़े थे।
धनश्री की हां हुई और शादी हो गई
खैर घर वालों से बातचीत करने और काफी सोचने के बाद धनश्री भी एक सफल क्रिकेटर को देखते हुए युजवेंद चहल को मना नहीं कर सकीं और उन्होंने भी हां कर दिया। दोनों ने दिसंबर 2020 में कोविड के माहौल के बीच ही शादी कर डाली।
क्यों रिश्ते में आई दरार
आज दोनों के बीच मतभेदों की दीवार खड़ी हो चुकी है और बताया जाता है कि रिश्ता बस खत्म ही होने वाला है। चहल ने तो सोशल मीडिया से धनश्री की तस्वीरें भी हटा दी हैं। वहीं दूसरी तरफ वजह को लेकर कई बातें चर्चा में है जिनमें धनश्री की किसी व्यक्ति के साथ करीबी तस्वीर से लेकर युजवेंद्र चहल का किसी RJ के करीब आना जैसी तमाम अफवाहें हवा में हैं। सच क्या है इसकी सच्चाई तो यही दोनों जानते होंगे।
IIT बॉम्बे से पढ़ने के बाद चुनी देश सेवा की राह, इंजीनियर राधिका ने सेना में मेजर बन रचा इतिहास
शिमला मसूरी को जाओगे भूल, बस 1 बार घूम आओ लंढौर, घने जंगलों के बीच बसा है हिल स्टेशन
मुंबई के बीचों बीच खड़ा है भारत का सबसे महंगा घर, कमरे इतने की बस जाए गांव तो छत पे ही लैंड होते हैं हवाई जहाज, अंदर से देख लिया तो उड़ेंगे होश
चिया और सब्जा जैसे महंगे सीड्स छोड़ आज ही खाना शुरू करें ये हरे रंग के बीज, पुरुषों के लिए है बेहद फायदेमंद
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से एक झटके में निकाल दिये जाएंगे ये 9 सितारे, लीप के चक्कर में चढ़ेंगे बलि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited