लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले प्लेयर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 143 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। रूट के टेस्ट करियर का यह 33वां शतक भी था। इस पारी के साथ रूट साझा रूप से इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए। लेकिन क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज के रूप में भी उनका नाम साझा रूप से दर्ज हो गया। जानिए किन बल्लेबाजों ने जड़े हैं लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक?

01 / 05
Share

माइकल वॉन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा 6 टेस्ट शतक दर्ज हैं। उन्होंने लॉर्ड्स में खेले 12 मैच की 19 पारियों में 6 शतक और 2 अर्धशतक जड़े। वो सबसे कम पारियों के लिहाज से पहले पायदान पर हैं।

02 / 05
Share

ग्राहम गूच

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने लॉर्ड्स में खेले 21 टेस्ट की 39 पारियों ने 6 टेस्ट शतक जड़े हैं। लॉर्ड्स के मैदान तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। 333 रन की ये पारी उन्होंने भारत के खिलाफ खेली थी।

03 / 05
Share

जो रूट

श्रीलंका के खिलाफ जो रूट ने शतक जड़ा और वो साझा रूप से लॉर्ड्स में टेस्ट शतक सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए। रूट ने लॉर्ड्स में 22वें टेस्ट की 39वीं पारी में छठा शतक जड़ा। इस मैदान पर वो 6 शतक के अलावा 7 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।

04 / 05
Share

केविन पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने करियर में 15 टेस्ट मैच इस मैदान पर खेले और उसकी 25 पारियों में 5 शतक और 3 अर्धशतक जड़े। नाबाद 202* उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

05 / 05
Share

एंड्रर्यू स्ट्रॉस

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एंड्रर्यू स्ट्रॉस लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर्स की सूची में साझा रूप से चौथे पायदान पर हैं। स्ट्रॉस ने 18 टेस्ट की 31 पारियों में 5 शतक और 6 अर्धशतक जड़े। 161 रन उनका इस ऐतिहासिक मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।