कौन है हिंद का सितारा दिव्या देशमुख, जिसकी तस्वीरों ने मचा रखी है हलचल
Who Is Divya Deshmukh: इन दिनों पेरिस ओलंपिक चल रहा है और हर ओर भारतीय खिलाड़ियों की चर्चा है। हम यहां एक ऐसे ही चैंपियन खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो ओलंपिक में तो नहीं है लेकिन उनके शतरंज के हुनर, अदाओं और खूबसूरत आंखों ने इन दिनों उनको चर्चा में बनाया हुआ है। आखिर हैं कौन दिव्या देशमुख।
भविष्य का सितारा दिव्या देशमुख
दिव्या देशमुख भारतीय शतरंज खिलाड़ी हैं जो अभी 18 वर्ष की हैं लेकिन इस उम्र तक उन्होंने अपने हुनर से बहुत कुछ हासिल कर लिया है। देश हो या विदेश शतरंज की दुनिया में वो जाना-माना नाम बनती जा रही हैं और देश में उनकी चौथी रैंक है। वो मौजूदा एशियाई महिला चेस चैंपियन हैं और इन दिनों उनकी शानदार तस्वीरें, खासतौर पर खूबसूरत आंखों ने सबका ध्यान खींचा हुआ है।
पिछले महीने बनीं वर्ल्ड चैंपियन
शतरंज में इंटरनेशनल मास्टर और भारत की 21वीं महिला चेस ग्रैंडमास्टर बनने वाली दिव्या ने जून 2024 में फीडे वर्ल्ड जूनियर गर्ल्स चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
अलमाती में बनीं एशियन चैंपियन
पिछले साल कजाकिस्तान के अलमाती में आयोजित हुई महिला एशियन चेस चैंपियनशिप में दिव्या देशमुख ने खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा 2022 में उन्होंने महिला भारतीय चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता और चेस ओलंपियाड में कांस्य पदक भी हासिल किया।
कहां से हैं दिव्या?
दिव्या का जन्म 9 दिसंबर 2005 को नागपुर (महाराष्ट्र) में हुआ था। उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं लेकिन बेटी ने खेल की दुनिया का रुख किया और अभी 12वीं की परीक्षा पास करने वाली इस लड़की ने कॉलेज पहुंचने से पहले ही काफी कुछ हासिल कर लिया है।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
दिव्या बेशक एक बेहद गंभीर खेल की खिलाड़ी हैं लेकिन वो काफी चुलबुली भी हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 65 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited