कौन है हिंद का सितारा दिव्या देशमुख, जिसकी तस्वीरों ने मचा रखी है हलचल

Who Is Divya Deshmukh: इन दिनों पेरिस ओलंपिक चल रहा है और हर ओर भारतीय खिलाड़ियों की चर्चा है। हम यहां एक ऐसे ही चैंपियन खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो ओलंपिक में तो नहीं है लेकिन उनके शतरंज के हुनर, अदाओं और खूबसूरत आंखों ने इन दिनों उनको चर्चा में बनाया हुआ है। आखिर हैं कौन दिव्या देशमुख।

01 / 05
Share

भविष्य का सितारा दिव्या देशमुख

दिव्या देशमुख भारतीय शतरंज खिलाड़ी हैं जो अभी 18 वर्ष की हैं लेकिन इस उम्र तक उन्होंने अपने हुनर से बहुत कुछ हासिल कर लिया है। देश हो या विदेश शतरंज की दुनिया में वो जाना-माना नाम बनती जा रही हैं और देश में उनकी चौथी रैंक है। वो मौजूदा एशियाई महिला चेस चैंपियन हैं और इन दिनों उनकी शानदार तस्वीरें, खासतौर पर खूबसूरत आंखों ने सबका ध्यान खींचा हुआ है।

02 / 05
Share

पिछले महीने बनीं वर्ल्ड चैंपियन

शतरंज में इंटरनेशनल मास्टर और भारत की 21वीं महिला चेस ग्रैंडमास्टर बनने वाली दिव्या ने जून 2024 में फीडे वर्ल्ड जूनियर गर्ल्स चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

03 / 05
Share

अलमाती में बनीं एशियन चैंपियन

पिछले साल कजाकिस्तान के अलमाती में आयोजित हुई महिला एशियन चेस चैंपियनशिप में दिव्या देशमुख ने खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा 2022 में उन्होंने महिला भारतीय चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता और चेस ओलंपियाड में कांस्य पदक भी हासिल किया।

04 / 05
Share

कहां से हैं दिव्या?

दिव्या का जन्म 9 दिसंबर 2005 को नागपुर (महाराष्ट्र) में हुआ था। उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं लेकिन बेटी ने खेल की दुनिया का रुख किया और अभी 12वीं की परीक्षा पास करने वाली इस लड़की ने कॉलेज पहुंचने से पहले ही काफी कुछ हासिल कर लिया है।

05 / 05
Share

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

दिव्या बेशक एक बेहद गंभीर खेल की खिलाड़ी हैं लेकिन वो काफी चुलबुली भी हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 65 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।