कौन है गीता बसरा और भारतीय क्रिकेट से क्या है नाता
क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना नाता रहा है। ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिन्होंने बॉलीवुड हीरोईन को अपना दुल्हन बनाया। चाहे युवराज सिंह हो या फिर विराट कोहली, ऐसे कई नाम हैं जिसने साबित किया कि बॉलीवुड और क्रिकेट का यह नाता पहले से रहा है और यह आगे भी रहेगा। लेकिन टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह तो अपने साथी खिलाड़ी से एक कदम आगे निकले जब उन्होंन भारत की नहीं बल्कि ब्रिटिश अभिनेत्री को ही अपना दिल दे दिया। बात करते हैं हरभजन सिंह और गीता बसरा की लव स्टोरी की।
कौन हैं गीता बसरा
गीता बसरा कभी ब्रिटिश अभिनेत्री थी जिसने बाद में बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी बिखेरी। उनकी पहली फिल्म दिल दिया है थी जिसमें उनके अपोजिट इमराश हाशमी थे।
भारतीय क्रिकेट से क्या है नाता
ब्रिटिश अभिनेत्री भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी हैं। दोनों की लव स्टोरी कमाल की है। 8 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 29 अक्टूबर 2015 को जालंधर पंजाब में शादी की।
लंदन में शुरू हुई लव स्टोरी
गीता बसरा और हरभजन सिंह की लव स्टोरी की बात करें तो इसकी शुरुआत लंदन से हुई। एक वीडियो में गीता को देखकर भज्जी अपना दिल दे बैठे और अपने दोस्त के माध्यम से गीता का नंबर लिया।
टी20 वर्ल्ड कप बनी टर्निंग प्वाइंट
जब टीम इंडिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता तो हरभजन को विश करने के लिए गीता ने उन्हें मैसेज किया। फिर क्या था, मुलाकातों और बातों का दौर शुरू हो गया। 8 साल डेट करने के बाद दोनों ने एक दूसरे का होने का फैसला किया।
शादी के बाद छोड़ दिया करियर
गीता ने भज्जी के साथ शादी के बाद अपना बॉलीवुड करियर कुर्बान कर दिया और एक अच्छी पत्नी की तरह भज्जी के परिवार को पूरा समय देना अपनी प्राथिमकता समझी।
दो बच्चों के हैं पिता
दोनों की शादी के 9 साल हो गए हैं और वह दो बच्चों के पिता है। हरभजन की एक बिटिया और एक बेटा है। फिलहाल भज्जी बतौर कॉमेंटेर कार्य कर रहे हैं।
यूपी की 5 सबसे टॉप यूनिवर्सिटी, एक में भी कर ली पढ़ाई तो लाइफ सेट
महाकुंभ में लगा आओ डुबकी, 6 दिन 5 रात का है पैकेज, रहने खाने की नो टेंशन
पेट की गैस और कब्ज करती है परेशान, दूध में घोलकर पी जाएं ये 1 चीज, एक झटके में पेट की गंदगी होगी साफ
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited