क्या हार्दिक पांड्या अब इनको डेट कर रहे हैं, चर्चा में आई कुछ तस्वीरें

Is Hardik Pandya Dating Jasmine Walia: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कई महीनों से अपने क्रिकेट के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। नताशा स्टैंकोविच से अलग होने के बाद अब खबरें हैं कि वो मॉडल जैसमिन वालिया को डेट कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर कुछ वायरल तस्वीरों ने इस चर्चा को हवा दी है।

हार्दिक पांड्या की पलटती निजी जिंदगी
01 / 05

हार्दिक पांड्या की पलटती निजी जिंदगी

आईपीएल और फिर टी20 विश्व कप के दौरान हार्दिक पांड्या लगातार अपने अच्छे-बुरे खेल को लेकर चर्चा में रहे, लेकिन साथ ही नताशा स्टेंकोविच के साथ मतभेद की खबरें भी सुर्खियां बनती रही हैं। आखिरकार विश्व कप के कुछ दिन बाद दोनों ने आधिकारिक रूप से अलग होने के ऐलान कर दिया। अब पांड्या का नाम इन मोहतरमा से जुड़ने लगा है। जानते हैं इनके बारे में।और पढ़ें

बेटे को लेकर सर्बिया में नताशा
02 / 05

बेटे को लेकर सर्बिया में नताशा

साल 2020 में हार्दिक पांड्या की शादी हुई थी, दोनों का एक बेटा अगस्तया भी है, लेकिन ये प्रेम कहानी चार साल से ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकी और अनजान कारणों से दोनों ने इस रिश्ते को समाप्त करने का फैसला किया। नताशा बेटे को लेकर अपने देश सर्बिया चली गई हैं।

अब हार्दिक का नाम इनसे जुड़ा
03 / 05

अब हार्दिक का नाम इनसे जुड़ा

हार्दिक पांड्या का नाम अब एक और खूबसूरत मॉडल से जुड़ रहा है। ये मॉडल हैं जैसमीन वालिया। दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट हुई हैं जिससे लोग कयास लगाने लगे हैं कि अब ये दोनों साथ हैं।

ग्रीस की तस्वीरें हुई वायरल
04 / 05

ग्रीस की तस्वीरें हुई वायरल

हार्दिक इस समय ग्रीस में हैं और जैसमिन वालिया भी। दो दिन अंतराल में दोनों ने एक ही वेन्यू पर अपना तस्वीरें व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें वही स्विमिंग पूल है और वही जगह। साथ में तो इनकी कोई तस्वीर नहीं है लेकिन फैंस के लिए एक ही समय पर एक ही जगह पर होना चर्चा के लिए काफी था।

कौन हैं जैसमीन वालिया
05 / 05

कौन हैं जैसमीन वालिया

जैसमीन वालिया भारतीय मूल की ब्रिटिश गायिका और टीवी पर्सनैलिटी हैं। उन्होंने इंग्लिश के अलावा पंजाबी और हिंदी में भी गाने रिलीज किए हैं। वो कुछ बॉलीवुड के गानों में भी आवाज दे चुकी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited