गजब की खूबसूरत है ये भारतीय एथलीट, लोग बुलाते हैं 'रनिंग क्वीन'

हरमिलन बैंस भारत की उभरती हुई एथलीट हैं। खूबसूरती ही नहीं अपने रनिंग से भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हरमिलन को रनिंग अपने विरासत में मिली है।

Updated Jul 21, 2024 | 07:23 PM IST

01 / 00

कौन हैं भारत की रनिंग क्वीन हरमिलन

यह हरमिलन बैंस हैं जो एक भारतीय एथलीट हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि इनका जन्म दौड़ने के लिए ही हुआ है। इन्हें रनिंग अपने विरासत में मिली है, क्योंकि हरमिलन के माता-पिता दोनों एथलीट हैं।

02 / 00

पंजाब में हुआ जन्म

हरमिलन बैंस का जन्म 23 जुलाई 1998 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ। उनके पिता का नाम अमनदीप बैंस और माता का नाम माधूरी सिंह है। उनके माता-पिता दोनों एथलीट थे।

03 / 00

3 कक्षा में लगाई पहली दौड़

हरमिलन ने अपनी पहली प्रतिस्पर्धी रेस कक्षा 3 में ही पूरी कर ली थी जिसमें वह दूसरे स्थान पर रहीं थीं।

04 / 00

हरमिलन की पहली बड़ी उपलब्धि

हरमिलन ने साल 2015 में रांची में आयोजित अंडर- 18 नेशनल चैंपियनशिप के 800 मीटर और 1500 मीटर रेस में रजत पदक हासिल किया।

05 / 00

खूबसूरती के हैं चर्चे

हरमिलन की चर्चा एक शानदार एथलीट के साथ-साथ खूबसूरती को लेकर भी खूब होती है। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 3 लाख फॉलोअर हैं।

06 / 00

हरमिलन की उपलब्धि

हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 में 1500 मीटर और 800 मीटर में रजत पदक जीते। इसके अलावा उन्होंने नेशनल ओपन चैंपियनशिप में अपनी मां के व्यक्तिगत रिकॉर्ड 4:14.78 को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ़ 4:14.68 समय में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।