इंग्लैंड की टीम में आया भयानक तेज गेंदबाज, हाइट जानते ही घबरा जाएंगे बल्लेबाज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम में एक नया नाम शामिल किया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह टीम में जोश हल को शामिल किया गया है।
इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला गया जिसमें मेजबान इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि श्रीलंका ने भी कड़ी टक्कर दी। अब दूसरा टेस्ट मैच 29 अगस्त से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है जिसमें ये नया गेंदबाज करियर शुरू करेगा।
मार्क वुड हुए चोटिल
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए। वुड की दाईं जांघ में खिंचाव के कारण वो दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया गया है।
वुड की जगह लेंगे जोश हल
मार्क वुड की जगह जोश हल को टीम में शामिल किया गया है। अभी एक हफ्ता पहले ही जोश हल ने अपना 20वां जन्मदिन मनाया है। वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
जोश हल की हाइट बनी चर्चा का विषय
जोश हल लंबी कद-काठी वाले तेज गेंदबाज हैं और उनकी हाइट सबसे बड़ा चर्चा का विषय बन चुका है। उनकी हाइट 6 फीट 7 इंच है। वो इंग्लैंड के लिए खेलने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे लंबे गेंदबाज हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कितने विकेट
इस लंबे-चौड़े बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज ने 18 की उम्र में लीस्टरशर की सीनियर टीम में जगह बना ली थी। अब तक वो 10 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 16 विकेट और 9 लिस्ट-ए मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं।
धोनी के दोस्त ने ऋषभ पंत को लेकर कर दी भविष्यवाणी, कहा- टूट सकता है रिकॉर्ड
पैन नंबर एक्टिव है या नहीं, घर बैठे आसानी से ऐसे करें पता
Photos: दुनिया के पांच सबसे अनोखे पक्षी, जो आसमान में उड़ते समय पूरी कर लेते हैं अपनी नींद
डायबिटीज के मरीज के लिए चीनी से भी खतरनाक है ये चीज, 100 स्पीड से बढ़ाती है ब्लड शुगर, करें डाइट से बाहर
IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में रचा इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited