कभी साथी ने मैदान पर थप्पड़ मारा था, कौन हैं बाबर की जगह खाने वाले कामरान गुलाम
Who Is Kamran Ghulam: पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर बदलाव की बयार आई हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद पाकिस्तान को ऐसा सदमा लगा कि दूसरे टेस्ट के लिए घोषित प्लेइंग-11 से चार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। इसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सफल बल्लेबाज बाबर आजम का नाम भी शामिल है। दिलचस्प बात ये है कि बाबर की जगह जिस खिलाड़ी को टीम में जगह मिली वो हैं कामरान गुलाम, जिन्होंने आते ही अपने पहले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेल डाली। कामरान गुलाम कौन हैं, उनकी पहली पारी कैसी रही और इनके बारे में कुछ खास बातें यहां जानिए।
नए स्टार की एंट्री
पाकिस्तान में बाबर आजम की विराट कोहली से तुलना होती थी, लेकिन अब बाबर टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जो खिलाड़ी टीम में आया है वो आते ही डेब्यू मैच में स्टार बन गया है।
पाकिस्तान-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में शुरू हुआ और जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, हार से झल्लाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम से चार खिलाड़ियों को बाहर बैठा दिया। दिग्गज बाबर आजम भी इसमें शामिल रहे। पाकिस्तान ने मैच के पहले दिन 5 विकेट पर 259 रन बनाए जिसमें बाबर की जगह शामिल किए गए कामरान गुलाम का अहम योगदान रहा।और पढ़ें
कामरान गुलाम ने जड़ा शतक
पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम की जगह लेने वाले 29 वर्षीय कामरान गुलाम ने अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया। उन्होंने 192 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। आउट होने से पहले कामरान ने 224 गेंदों में 118 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 शतक शामिल रहा।
हारिस रऊफ ने मैदान पर मारा था थप्पड़
ये वही कामरान गुलाम हैं जिनको पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 2022 संस्करण के एक मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैदान पर थप्पड़ जड़ दिया था। विकेट लेने के बाद जश्न मना रहे हारिस किसी बात से नाराज थे लेकिन उन्होंने किसी का लिहाज ना करते हुए इस जश्न के दौरान कामरान को थप्पड़ मार दिया था।और पढ़ें
ऑलराउंडर हैं कामरान
आपको बता दें कि कामरान गुलाम एक ऑलराउंडर हैं और बाबर आजम से वो इस मामले में बढ़त लेते हुए नजर आ रहे हैं। वो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, जबकि बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी। उन्होंने 59 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 4377 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट भी झटके हैं।
हाल ही में मनाया अपना जन्मदिन
कामरान गुलाम ने हाल ही में 10 अक्टूबर को अपना 29वां जन्मदिन मनाया था और तोहफे के रूप में उनको पहली बार राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिल गया। अब उनके शतक के बाद लगता है कि वो कुछ समय तक तो बाबर आजम को टीम से बाहर ही रखेंगे।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited