होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

कौन हैं टीम इंडिया की ठकुराइन, सीएसके से है नाता

तस्वीर में दिख रही महिला का नाता भारतीय क्रिकेट से है। इनका नाम मिताली पारुलकर हैं जिनका जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था। मिताली की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज (Mithibai College, Mumbai) से ग्रेजुएशन किया है। फरवरी 2023 में उनका नाता भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर से जुड़ा जो टीम इंडिया की अहम कड़ी माने जाते हैं और महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलते हैं।

कौन हैं मिताली पारुलकर कौन हैं मिताली पारुलकर
01 / 06
Share

कौन हैं मिताली पारुलकर

यह मिताली पारुलकर हैं और इनका जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 11 दिसंबर 1993 को हुआ था। उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं। मिताली ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन किया।

टीम इंडिया और सीएसके से क्या है नाता टीम इंडिया और सीएसके से क्या है नाता
02 / 06
Share

टीम इंडिया और सीएसके से क्या है नाता

मिताली ने 27 फरवरी 2023 को टीम इंडिया के ऑलराउंड शार्दुल ठाकुर से शादी की। शादी से पहले दोनों ने कई साल तक एक दूसरे को डेड किया और आखिरकार टीम इंडिया के ठाकुर की ठकुराइन बनीं। शार्दुल आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए खेले थे।

03 / 06
Share

पेशे से क्या करती हैं मिताली

मिताली एक सफल उद्यमी हैं और बेकर के तौर पर भी काम करती हैं। वह पहली बार नवंबर 2021 में शार्दुल ठाकुर से मिली थी। 2 साल डेट करने के बाद 2023 में दोनों ने मराठी स्टाइल में शादी की। ​

04 / 06
Share

सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय

सोशल मीडिया पर भी मिताली काफी लोकप्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 61 हजार फॉलोअर्स हैं। जब भी मौका मिलता है मिताली अपने पति को सपोर्ट करने मैदान में मौजूद होती हैं।

05 / 06
Share

कितना कमाती हैं मिताली

शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया की शान हैं, लेकिन मिताली भी एक कुशल उद्यमी हैं। वह All The JAZZ और Luxury Bakes की मालकिन हैं। उनकी वार्षिक कमाई लगभग 50 लाख है और उनका नेटवर्थ 3-4 करोड़ रुपये है।

06 / 06
Share

घूमने-फिरने का है शौक

मिताली को घूमने-फिरने का शौक है। यही कारण है कि अक्सर वह शार्दुल के साथ अलग-अलग जगहों की फोटो शेयर करती रहती हैं।