इनकी पारी पाकिस्तान को ले डूबी, कौन हैं USA के कप्तान मोनांक पटेल

Who is Monank patel: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में पाकिस्तान की टीम बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को यूएसए ने रोमांचक तरीके से मात दे दी। मैच में 40 ओवर की समाप्ति के बाद किसी भी टीम को जीत नहीं मिली थी ऐसे में विजेता का फैसला सुपर ओवर में हुआ। यूएसए की इस जीत में जहां सुपर ओवर में गेंदबाजी करने वाले सौरभ नेत्रवल्कर का योगदान रहा। वहीं दूसरी ओर कप्तान मोनांक पटेल ने भी शानदार पारी खेली।

01 / 05
Share

मोनांक पटेल ने खेली अर्धशतकीय पारी

​यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस दौरान कप्तान ने 7 चौके और एक छक्का भी जड़ा। इस पारी के चलते मैच पाकिस्तान से दूर चले गया।​

02 / 05
Share

एंड्रीयास गस के साथ की अर्धशतकीय साझेदारी

मोनांक पटेल ने एंड्रीयास गस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और ये पाकिस्तान को गेम से एक समय के लिए बाहर की ओर ले गई थी। इसमें जब गस मार रहे थे तो मोनांक संभल कर खेल रहे थे।​

03 / 05
Share

कप्तानी से भी किया इंप्रेस

​मैच में मोनांक पटेल की कप्तानी भी बेहद शानदार रही। उन्होंने अपने गेंदबाजों को सही तरीके से चलाया और अच्छे बॉलर्स के ओवर अंत तक बचा कर रखे। मोनांक ने सुपर ओवर में भी अपना आपा नहीं खोया।​

04 / 05
Share

कौन हैं मोनांक पटेल?

मोनांक पटेल भारत के रहने वाले हैं और गुजरात के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं। मोनांक पटेल लंबे समय से अमेरिका में रह रहे हैं और उन्होंने सबसे पहले यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में शानदार पारी खेलकर अपना नाम बनाया था।​

05 / 05
Share

अब यूएसए के निशाने पर भारत

​यूएसए ने पाकिस्तान को हरा दिया है और अब टीम की टक्कर भारत से होने वाली है। ऐसे में मोनांक पटेल की अब निगाहें भारत को हराने पर होगी।​