IPL में चहल तो PSL में कौन है सबसे सफल गेंदबाज

Most Wicket In PSL: आईपीएल के 18वें सीजन के बीच पीएसएल का 10वां सीजन भी खेला जा रहा है। हम सब जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएसएल में सबसे ज्यादा विकेट किसके नाम है?

PSL का सबसे सफल गेंदबाज
01 / 06

PSL का सबसे सफल गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा है। यही कारण है कि सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप दो में स्पिन गेंदबाजों का कब्जा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे सफल गेंदबाज कोई स्पिनर नहीं बल्कि एक तेज गेंदबाज है।

IPL के सबसे सफल गेंदबाज
02 / 06

IPL के सबसे सफल गेंदबाज

युजवेंद्र चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। चहल के नाम 167 आईपीएल मैच में सर्वाधिक 213 विकेट है। 7.9 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए चहल ने एक फाइफर भी लिया। वह आईपीएल में 200 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं।

पीएसएल का सफल गेंदबाज कौन
03 / 06

पीएसएल का सफल गेंदबाज कौन

युजवेंद्र चहल की तरह पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे सफल गेंदबाज हसन अली हैं। हसन अली ने यह उपलब्धि क्ववेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच में हासिल किया। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी वहाब रियाज को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की।

हसन अली बने PSL के सबसे सफल गेंदबाज
04 / 06

हसन अली बने PSL के सबसे सफल गेंदबाज

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच में हसन अली ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस स्पेल के साथ ही उन्होंने पीएसल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने यह उपलब्धि अपने 84वीं पारी में हासिल किया।

वहाब रियाज को छोड़ा पीछे
05 / 06

वहाब रियाज को छोड़ा पीछे

हसन अली के नाम अब पीएसल में 84 पारी में 115 विकेट हो गया और वह इस लीग के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने पीएसएल करियर में 5 बार चार विकेट हासिल किया है।

भारत से है नाता
06 / 06

भारत से है नाता

हसन अली का भारत से एक खास रिश्ता है। उनकी पत्नी सामिया आरजू हरियाणा की नूंह की रहने वाली है। दोनों की शादी साल 2019 में दुबई में हुई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited