ये है मिसेज आईपीएल, चेन्नई सुपर किंग्स से है खास नाता

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है। उस हिसाब से रैना की वाइफ को मिसेज आईपीएल कहा जा सकता है। रैना की वाइफ का नाम प्रियंका चौधरी है और वह उनके कोच की बेटी हैं। दोनों की लव स्टोरी बड़ी अनोखी है। बचपन से एक दूसरे को जानते थे और फिर बड़े हुए तो अपना-अपना कैरियर बनाने में लग गए, लेकिन जब दोबारा मुलाकात हुई तो बचपन का प्यार जाग गया और 3 अप्रैल 2015 को दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।

01 / 05
Share

कौन हैं मिसेज आईपीएल

यह प्रियंका चौधरी हैं जो भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की जीवनसाथी हैं। दोनों की लव स्टोरी एकदम अनोखी है और प्रियंका, रैना के पहले कोच की बेटी हैं। चूंकी सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है। ऐसे में उनकी पत्नी को मिसेज आईपीएल कहना गलत नहीं होगा।

02 / 05
Share

प्रियंका ने की है इंजीनियरिंग

प्रियंका ने इंजीनियरिंग की है और वह शादी से पहले नीदरलैंड्स में बैंकिंग सेक्‍टर में कार्यरत थी। रैना ने वहीं जाकर अपने प्यार का इजहार किया था।

03 / 05
Share

40 घंटे की प्लाइट लेकर किया प्रपोज

2015 में सुरेश रैना ऑस्ट्रेलिया में थे और प्रियंका इंग्लैंड में थी। उन्होंने रैना को मिलने के लिए बुलाया। रैना ऑस्ट्रेलिया से 40 घंटे की फ्लाइट लेकर प्रियंका से मिलने पहुंचे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह उनके लाइफ की सबसे खूबसूरत फ्लाइट थी।

04 / 05
Share

3 अप्रैल 2015 को बनी मिसेज आईपीएल

3 अप्रैल 2015 को प्रियंका और सुरेश एक दूसरे के हुए। उसके बाद प्रियंक मिस्टर आईपीएल रैना की मिसेज आईपीएल बन गईं। वह जब भी फुर्सत में होती रैना को सपोर्ट करने पहुंच जाती थी।

05 / 05
Share

दोनों के हैं दो बच्चे

सुरेश रैना और प्रियंक के दो बच्चे हैं। अब प्रियंका ग्रैसिया रैना फाउंडेशन चलाती हैं जो जरुरतमंद परिवार की मदद करता है।