कौन हैं मुशीर खान, महज 19 की उम्र में किए 5 बड़े कमाल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर चुके सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का नाम भारत के क्रिकेट गलियारों में तेजी से बड़ा होता जा रहा है। अंडर-19 विश्व कप 2024 में लगातार दो शतक जड़कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा दिया और महज 11 मैच में वो कारनामे कर दिखाए जो बड़े से बड़े प्लेयर भी घरेलू क्रिकेट में नहीं कर पाए। दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में इंडिया बी की ओर से खेलते हुए 94 पर 7 विकेट से उबारते हुए 299 रन तक पहुंचाया। मुशीर दुर्भाग्यशाली रहे कि वो अपना दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए। लेकिन अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। छोटी सी उम्र में किए मुशीर के कारनामों पर नजर डालें।

अंडर-19 विश्व कप में रहे दूसरे टॉप स्कोरर
01 / 05

अंडर-19 विश्व कप में रहे दूसरे टॉप स्कोरर

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर खान दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 7 मैच की 7 पारियों में 60 के औसत और 98.09 के स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए। जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल था। 131 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इसी दौरान मुशीर ने 26.57 के औसत से 7 विकेट भी अपने नाम किए थे।और पढ़ें

रणजी क्वार्टर फाइनल में जड़ा दोहरा शतक
02 / 05

रणजी क्वार्टर फाइनल में जड़ा दोहरा शतक

मुशीर खान ने अंडर-19 विश्व कप से लौटने के बाद मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक जड़ा और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। इस मैच में मुशीर ने 203* और 33 रन की पारी खेली। मुशीर ने एक विकेट भी अपने नाम किया था। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। और पढ़ें

रणजी फाइनल में जड़ा शतक
03 / 05

रणजी फाइनल में जड़ा शतक

रणजी क्वार्टर फाइनल में दोहरा शतक जड़ने के बाद मुशीर खान ने तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक जड़ा और 2 विकेट चटकाए। लेकिन विदर्भ के खिलाफ फाइनल में उन्होंने दूसरी पारी में 136 रन की पारी खेली और टीम की खिताबी जीत में मैन ऑफ द मैच चुने गए। मुंबई की खिताबी जीत का सेहरा उनके ही सिर पर सजा था।

दलीप ट्रॉफी डेब्यू में शतक
04 / 05

दलीप ट्रॉफी डेब्यू में शतक

मुशीर खान ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए दलीप ट्रॉफी डेब्यू में इंडिया ए के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। वो टीम के लिए संकटमोचक बने। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मुशीर एक छोर थामे रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। स्कोर 7 विकेट पर 94 रन तक पहुंच गया। ऐसे में उन्होंने नवदीप सैनी के साथ मोर्चा संभाला और आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 205 रन की साझेदारी की और 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। और पढ़ें

11 पारियों में जड़े तीन प्रथम श्रेणी शतक
05 / 05

11 पारियों में जड़े तीन प्रथम श्रेणी शतक

मुशीर खान ने साल 2022 में साधारण रणजी डेब्यू किया था लेकिन इस साल उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने रिकॉर्ड को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। 7 मैच की 11 पारियो में एक बार नाबाद रहते हुए मुशीर ने 71 के औसत से 710 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 203* उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited