कौन हैं प्रियंका गोस्वामी, पीएम मोदी के रील्स वाले बयान के बाद चर्चा में आईं

Who Is Priyanka Goswami: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 से लौटे भारतीय खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की और उनसे खुलकर बातचीत की। इस दौरान पीएम ने थोड़ा मजाक करते हुए रील्स को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक एथलीट चर्चा में हैं, कौन हैं प्रियंका गोस्वामी।

प्रधानमंत्री मोदी की ओलंपियंस से मुलाकात
01 / 05

प्रधानमंत्री मोदी की ओलंपियंस से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करके लौटे ओलंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात की। पीएम आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से जमकर बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इसी दौरान पीएम मोदी ने रील्स को लेकर चुटकी ली और कुछ समय के अंदर सोशल मीडिया पर प्रियंका गोस्वामी वायरल होने लगीं।और पढ़ें

पीएम ने हंसते हुए किया रील्स का जिक्र
02 / 05

पीएम ने हंसते हुए किया रील्स का जिक्र

इसी बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा कि इन दिनों काफी समय लोग मोबाइल पर चिपके रहते हैं, रील्स देखते हैं और रील्स बनाते हैं। यहां कितने लोग हैं जो रील बना रहे हैं। तभी हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि हमारी हॉकी टीम ने तय किया था कि हम ओलंपिक में मोबाइल इस्तेमाल नहीं करेंगे, तब पीएम बोले शाबाश देश के नौजवानों को भी बताएं कि उससे दूर रहना ही सही है।और पढ़ें

प्रियंका गोस्वामी का नाम होने लगा वायरल
03 / 05

प्रियंका गोस्वामी का नाम होने लगा वायरल

पीएम मोदी की इस रील्स वाली चर्चा के बाद सोशल मीडिया पर देखते-देखते भारतीय एथलीट प्रियंका गोस्वामी का नाम चर्चा में आने लगा। प्रियंका की एक रील वायरल होने लगी जो शायद उन्होंने पेरिस में अपने रूम में बनाई थी। ये एक मजाकिया रील थी जो अब काफी वायरल है।

कौन हैं प्रियंका गोस्वामी
04 / 05

कौन हैं प्रियंका गोस्वामी

प्रियंका गोस्वामी भारत की 28 वर्षीय प्रतिभाशाली एथलीट हैं जिनका जन्म कोलकाता में हुआ। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में रेस वॉक में हिस्सा लिया था। हालांकि वहां वो जीत नहीं सकी लेकिन उनकी काफी तारीफ हुई थी।

प्रियंका की सफलताएं
05 / 05

प्रियंका की सफलताएं

प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने 10 हजार मीटर वॉक में कांस्य पदक जीता था। उसके बाद उन्होंने बैंकॉक में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 हजार मीटर वॉक में भी कांस्य पदक जीता।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited