कौन हैं प्रियंका गोस्वामी, पीएम मोदी के रील्स वाले बयान के बाद चर्चा में आईं

Who Is Priyanka Goswami: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 से लौटे भारतीय खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की और उनसे खुलकर बातचीत की। इस दौरान पीएम ने थोड़ा मजाक करते हुए रील्स को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक एथलीट चर्चा में हैं, कौन हैं प्रियंका गोस्वामी।

01 / 05
Share

प्रधानमंत्री मोदी की ओलंपियंस से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करके लौटे ओलंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात की। पीएम आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से जमकर बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इसी दौरान पीएम मोदी ने रील्स को लेकर चुटकी ली और कुछ समय के अंदर सोशल मीडिया पर प्रियंका गोस्वामी वायरल होने लगीं।

02 / 05
Share

पीएम ने हंसते हुए किया रील्स का जिक्र

इसी बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा कि इन दिनों काफी समय लोग मोबाइल पर चिपके रहते हैं, रील्स देखते हैं और रील्स बनाते हैं। यहां कितने लोग हैं जो रील बना रहे हैं। तभी हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि हमारी हॉकी टीम ने तय किया था कि हम ओलंपिक में मोबाइल इस्तेमाल नहीं करेंगे, तब पीएम बोले शाबाश देश के नौजवानों को भी बताएं कि उससे दूर रहना ही सही है।

03 / 05
Share

प्रियंका गोस्वामी का नाम होने लगा वायरल

पीएम मोदी की इस रील्स वाली चर्चा के बाद सोशल मीडिया पर देखते-देखते भारतीय एथलीट प्रियंका गोस्वामी का नाम चर्चा में आने लगा। प्रियंका की एक रील वायरल होने लगी जो शायद उन्होंने पेरिस में अपने रूम में बनाई थी। ये एक मजाकिया रील थी जो अब काफी वायरल है।

04 / 05
Share

कौन हैं प्रियंका गोस्वामी

प्रियंका गोस्वामी भारत की 28 वर्षीय प्रतिभाशाली एथलीट हैं जिनका जन्म कोलकाता में हुआ। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में रेस वॉक में हिस्सा लिया था। हालांकि वहां वो जीत नहीं सकी लेकिन उनकी काफी तारीफ हुई थी।

05 / 05
Share

प्रियंका की सफलताएं

प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने 10 हजार मीटर वॉक में कांस्य पदक जीता था। उसके बाद उन्होंने बैंकॉक में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 हजार मीटर वॉक में भी कांस्य पदक जीता।