एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले कौन हैं प्रियांश आर्या
31 अगस्त को दिल्ली प्रीमियर लीग में एक इतिहास बना जब 23 साल के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने युवराज सिंह की याद दिला दी। उन्होंने विस्फोटक पारी तो खेली हीं साथ ही एक ओवर में 6 छक्के जड़कर युवराज सिंह की याद दिला दी।
साउथ दिल्ली के बल्लेबाज हैं प्रियांश
प्रियांश आर्या दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली से खेलते हैं। उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 50 गेंद में 120 रन विस्फोटक पारी खेली।
चौकों-छक्कों की लगा दी झड़ी
प्रियांश ने अपनी इस पारी में चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 छक्के और 10 चौके लगाए।
एक ओवर में मारे 6 छक्के
प्रियांश ने इस मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर युवराज सिंह की याद दिला दी। उन्होंने मैच के 12वें ओवर में मनन भारद्वाज के खिलाफ 6 छक्के लगाए और युवराज सिंह की याद दिला दी।
दिल्ली प्रीमियर लीग के टॉप स्कोरर
प्रियांश ने पहली बार इस तरह की पारी नहीं खेली है। वह दिल्ली प्रीमियर लीग के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 7 मैच में 456 रन बनाए हैं।
IPL ऑक्शन में रखी दावेदारी
प्रियांश ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से आईपीएल 2025 ऑक्शन में अपनी दावेदारी पेश कर दी। वह सभी टीम के निशाने पर होंगे।
लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज हैं प्रियांश
युवराज की तरह प्रियांश भी लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज हैं और टीम इंडिया को इस तरह के विस्फोटक युवा बल्लेबाज की जरुरत है।
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited