एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले कौन हैं प्रियांश आर्या

31 अगस्त को दिल्ली प्रीमियर लीग में एक इतिहास बना जब 23 साल के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने युवराज सिंह की याद दिला दी। उन्होंने विस्फोटक पारी तो खेली हीं साथ ही एक ओवर में 6 छक्के जड़कर युवराज सिंह की याद दिला दी।

01 / 06
Share

साउथ दिल्ली के बल्लेबाज हैं प्रियांश

प्रियांश आर्या दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली से खेलते हैं। उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 50 गेंद में 120 रन विस्फोटक पारी खेली।

02 / 06
Share

चौकों-छक्कों की लगा दी झड़ी

प्रियांश ने अपनी इस पारी में चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 छक्के और 10 चौके लगाए।

03 / 06
Share

एक ओवर में मारे 6 छक्के

प्रियांश ने इस मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर युवराज सिंह की याद दिला दी। उन्होंने मैच के 12वें ओवर में मनन भारद्वाज के खिलाफ 6 छक्के लगाए और युवराज सिंह की याद दिला दी।

04 / 06
Share

दिल्ली प्रीमियर लीग के टॉप स्कोरर

प्रियांश ने पहली बार इस तरह की पारी नहीं खेली है। वह दिल्ली प्रीमियर लीग के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 7 मैच में 456 रन बनाए हैं।

05 / 06
Share

IPL ऑक्शन में रखी दावेदारी

प्रियांश ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से आईपीएल 2025 ऑक्शन में अपनी दावेदारी पेश कर दी। वह सभी टीम के निशाने पर होंगे।

06 / 06
Share

लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज हैं प्रियांश

युवराज की तरह प्रियांश भी लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज हैं और टीम इंडिया को इस तरह के विस्फोटक युवा बल्लेबाज की जरुरत है।