कौन है गुड़गांव का गिलक्रिस्ट जो टीम इंडिया में दे सकता है दस्तक

दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम इंडिया में दस्तक देनी शुरू कर दी। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के विकेटकीपर इन दिनों डीपीएल में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं।

01 / 06
Share

गिलक्रिस्ट का जबरा फैन हैं यह खिलाड़ी

वर्तमान में दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने एडम गिलक्रिस्ट को अपना आइडियल बताया। उन्होंने कहा कि वह एडम गिक्रिस्ट के बहुत बड़े फैन हैं।

02 / 06
Share

फैंस ने दिया नाम

अनुज रावत को फैंस गुड़गांव के गिलक्रिस्ट के नाम से बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि फैंस मुझे गुड़गांव का गिलक्रिस्ट कहते हैं।

03 / 06
Share

IPL में मचा चुके हैं धमाल

अनुज रावत आईपीएल में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। खासतौर पर आईपीएल 2024 में उन्होंने आरसीबी के लिए कुछ शानदार पारियां खेली।

04 / 06
Share

2021 में किया था आईपीएल डेब्यू

अनुज रावत ने साल 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। अब तक वह 24 मैच में 318 रन बना चुके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 66 रन है।

05 / 06
Share

2024 में आरसीबी ने 3.40 करोड़ में खरीदा

राजस्थान की ओर से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था। साल 2024 में आरसीबी ने अनुज रावत को 3.40 करोड़ में अपना बनाया और वह इस टीम में आते ही अलग रंग में नजर आए।

06 / 06
Share

टीम इंडिया में दस्तक के लिए तैयार

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग में धमाल मचा रहे हैं। 7 मैच में अनुज 276 रन बना चुके हैं। इसी तरह से खेलते रहे तो अनुज टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।