सांसद के बेटे ने क्रिकेट के मैदान पर कर दिया कमाल, सब देखते रह गए
Who Is Sarthak Ranjan: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन इन दिनों छाए हुए हैं। पिता की तरह वो राजनीति में नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान पर अपना दम दिखाने में जुटे हैं। सार्थक रंजन ने भारत के प्रतिष्ठित घरेलू वनडे टूर्नामेंट (लिस्ट-ए क्रिकेट) में गजब की वापसी की है। सार्थक ने दिल्ली के लिए खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में शानदार पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया है। कौन हैं सार्थक रंजन, कैसा रहा है उनका क्रिकेट करियर और उनकी ताजा पारी कैसी रही है, सब कुछ यहां जानिए।
सार्थक हुई मेहनत
राजनीति के महारथियों के बेटे क्रिकेट के मैदान पर कम ही सफलता पाते नजर आए हैं। लेकिन सांसद पप्पू यादव के बेटे ने क्रिकेट में ऐसा धमाल मचाया है कि सब देखते रह गए हैं। उन्होंने कहां और किस टीम के लिए खेलते हुए कमाल किया, आइए जानते हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी
इन दिनों भारतीय घरेलू क्रिकेट का 50 ओवर फॉर्मेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी चल रहा है। इस टूर्नामेंट में युवा प्रतिभाओं के साथ-साथ टीम इंडिया के कुछ दिग्गज भी खेलते नजर आ रहे हैं।
दिग्गजों के बीच सार्थक का कमाल
एक तरफ जहां श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय दिग्गज इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले का जादू दिखा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ इस समय टूर्नामेंट में एक ऐसे खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोरी हैं जो वापसी करते ही छा गया है और वो राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ये हैं सार्थक रंजन।
पप्पू यादव के बेटे हैं सार्थक रंजन
सार्थक रंजन बिहार के पूर्णिया से सांसद हैं। उनकी पत्नी रंजना भी सांसद रह चुकी हैं। इनके बेटे सार्थक रंजन एक क्रिकेटर हैं और कुछ समय तक ब्रेक लेने के बाद वो मैदान पर फिर लौटे हैं और आते ही विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त पारी खेल डाली है।
दिल्ली के लिए खेली मैच जिताऊ पारी
सार्थक रंजन ने दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी मैच में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली है। उन्होंने 68 गेंदों में अहम 41 रन बनाते हुए अनुज रावत (78 रन) के साथ दिल्ली को 211 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
मध्य प्रदेश 132 रन पर ढेर
जवाब देने उतरी मध्य प्रदेश की टीम कुल 132 रन पर ऑल आउट हो गई। मध्य प्रदेश ने अपना दूसरा विकेट 97 रन के स्कोर पर गंवाया था, लेकिन इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने ऐसी शानदार बॉलिंग की जिसने मध्य प्रदेश को 132 रन से आगे नहीं जाने दिया।
सार्थक रंजन का करियर
सार्थक रंजन का जन्म 25 सितंबर 1996 को दिल्ली में हुआ था। उनका घरेलू क्रिकेट करियर अभी काफी छोटा है। अब तक इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने 2 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 28 रन, 2 लिस्ट-ए मैचों में 78 रन और 5 टी20 मैचों में 66 रन बनाए हैं।
कटरीना वाला लहंगा पहन PV Sindhu ने लिए सात फेरे तो इस हसीना की तिजोरी से निकाली जूलरी, देखें Wedding Look
Christmas 2024: अनुज के जाते ही और जवान हुई अनुपमा, शाह परिवार को किनारे कर अकेले-अकेले मना रही है क्रिसमस
वरुण धवन ने इस काली ड्रिंक को बताया डाइजेशन के लिए जहर, 90 प्रतिशत लोग खाली पेट करते हैं सेवन
बुधवार के दिन घर ले आएं ये खास पौधे, खींची चली आएगी लक्ष्मी
संगीत से लेकर भूत विद्या तक, हर गुण सिखाने वाली इकलौती यूनिवर्सिटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited