कौन हैं मोहम्मद अम्मान जिसकी कप्तानी में खेलेंगे समित द्रविड़

बीसीसीआई ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम में पहली बार टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और धाकड़ बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भी जगह दी गई है। भारतीय टीम में समित द्रविड़ सहित 15 खिलाड़ियों को चुना गया है। वनडे सीरीज के मुकाबले 21, 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में खेले जाएंगे। वनडे टीम की कमान उत्तर प्रदेश के 18 साल के युवा खिलाड़ी मोहम्मद अम्मान के हाथों में सौंपी गई है जिनके नेतृत्व में समित द्रविड़ खेलते नजर आएंगे। जानिए कौन हैं मोहम्मद अम्मान?

यूपी की अंडर-19 टीम के हैं कप्तान
01 / 05

यूपी की अंडर-19 टीम के हैं कप्तान

मोहम्मद अम्मान उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वो मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं। वो यूपी की अंडर-19 टीम के कप्तान हैं। उन्हें वीनू मांकड ट्रॉफी में टीम की कमान संभाली थी।

माता-पिता का हो चुका है देहांत
02 / 05

माता-पिता का हो चुका है देहांत

मोहम्मद अम्मान के माता पिता का देहांत हो चुका है। परिवार में भाई-बहन सहित पांच सदस्य हैं जिनके भरण-पोषण का जिम्मा अमान के कंधों पर ही है।

सहारनपुर से है ताल्लुक
03 / 05

सहारनपुर से है ताल्लुक

मोहम्मद अम्मान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के खान आलमपुरा के रहने वाले हैं। अम्मान ने गरीबी का सामना करते हुए इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। माता-पिता के देहांत के बावजूद उन्होंने अपने क्रिकेट के जुनून को कम नहीं होने दिया और परिस्थितियों से लड़कर पहले प्रदेश और देश की टीम की कमान संभालेंगे।

UPT20 लीग में मिले 660 लाख
04 / 05

UPT20 लीग में मिले 6.60 लाख

मोहम्मद अम्मान यूपी टी20 लीग 2024 में नोएडा किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्हें नीलामी में 6.6 लाख रुपये की कीमत पर नोएडा फ्रेंचाइजी ने खरीदा था।

बांग्लादेश के खिलाफ किया था U19 डेब्यू
05 / 05

बांग्लादेश के खिलाफ किया था U19 डेब्यू

नवंबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह मिली थी। सीरीज के तीन मैच में वो 15*, 33 और 37 रन की पारियों सहित कुल 85 रन बना सके थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited