सौरव गांगुली ने ये क्या कह दिया, सचिन नहीं इसे बताया सफेद गेंद का सबसे महान क्रिकेटर

Who Is The Greatest White Ball Batsman In History: अब तक क्रिकेट फैंस ने यही जाना है कि वाइट बॉल क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ व सबसे महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रहे हैं, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान और सचिन के साथ खेल चुके उनके अच्छे दोस्त सौरव गांगुली का कुछ और ही मानना है। दादा के नाम से मशहूर इस पूर्व भारतीय दिग्गज ने बताया है कि उनकी नजर में सफेद गेंद क्रिकेट में इतिहास का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है।

01 / 07
Share

सौरव गांगुली का बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं लेकिन कई बार उनके बयानों पर बहस भी छिड़ जाती है। ऐसा ही एक बयान उन्होंने दिया है इतिहास के सर्वश्रेष्ठ वाइट बॉल क्रिकेटर को लेकर। उन्होंने किसका नाम लिया है, यहां जानेंगे।

02 / 07
Share

बेबाक दादा

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार किए जाने वाले सौरव गांगुली ने एक बार फिर अपनी बेबाकी से सबको चकित कर दिया है। उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया।

03 / 07
Share

कैब के कार्यक्रम में पहुंचे गांगुली

सौरव गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) द्वारा कोलकाता में आयोजित एक पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे हुए थे। यहां मोहम्मद शमी सहित पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज और झूलन गोस्वामी भी मौजूद थीं। इन सबके बीच गांगुली ने एक बड़ी बात कही।

04 / 07
Share

सौरव गांगुली ने कही ये बात

सौरव गांगुली के मुताबिक सफेद गेंद क्रिकेट में इतिहास का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 36 वर्षीय विराट कोहली हैं। दादा ने कहा- विराट जीवन में एक बार आने वाले खिलाड़ियों में से है। जैसे झूलन और मिताली भी हैं, लेकिन पुरुष क्रिकेट में विराट जैसा कोई नहीं हुआ।

05 / 07
Share

दुनिया ने नहीं देखा ऐसा क्रिकेटर

विराट के बारे में आगे बात करते हुए दादा ने कहा- अंतरराष्ट्रीय करियर में 80 शतक लगाना अद्भुत है। मेरे लिए वो वाइट बॉल क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है जिसे अब तक दुनिया ने देखा है।

06 / 07
Share

विराट कोहली के आंकड़े

विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 50 शतक दर्ज हो चुके हैं और वो इस मामले में महान सचिन तेंदुलकर (49 शतक) से आगे निकल गए हैं। वहीं वाइट बॉल क्रिकेट के दोनों प्रारूपों की बात करें तो वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में वो दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

07 / 07
Share

सचिन के आंकड़े नजरअंदाज क्यों

गांगुली ने कई बार सचिन को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया है, तो इस बार उन्होंने मास्टर ब्लास्टर के आंकड़े कैसे नजरअंदाज कर दिए। सचिन वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी होने के साथ-साथ सर्वाधिक 18,426 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा 100 शतक भी हैं।